Fraud Case Filed Against Kashwar Jahan and Family for Deceit and Assault फर्जी पावर ऑफ अटार्नी से कर दिया जमीन का बैनामा, चार पर केस दर्ज, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsFraud Case Filed Against Kashwar Jahan and Family for Deceit and Assault

फर्जी पावर ऑफ अटार्नी से कर दिया जमीन का बैनामा, चार पर केस दर्ज

Moradabad News - गलशहीद थाना पुलिस ने किश्वर जहां, उसके पति मेराज उर्फ बब्लू, मुख्तार अहमद और उसके बेटे अजहरुद्दीन के खिलाफ धोखाधड़ी और मारपीट का मामला दर्ज किया है। यह मामला महताब जहां की शिकायत पर दर्ज किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 27 April 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
फर्जी पावर ऑफ अटार्नी से कर दिया जमीन का बैनामा, चार पर केस दर्ज

गलशहीद थाना पुलिस ने काला प्यादा निवासी किश्वर जहां, उसके पति मेराज उर्फ बब्लू, मुख्तार अहमद और उसके बेटे अजहरुद्दीन के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और मारपीट का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा किश्वर जहां की बहन महताब जहां की तहरीर पर सीओ के आदेश से लिखा गया है। रिपोर्ट में गलशहीद के संभली गेट ज्यारत वाली गली निवासी मेहताबजहां ने बताया कि शादी के बाद उसके दहेज का सारा सामान मायके में ही एक कमरे में ताला लगाकर रखा था। माता-पिता की 2014 और 2015 में मौत हो गई। उस समय उसकी बहन किश्वर जहां अपनी शादी की तैयारी में लगी थी। मेहताब जहां के अनुसार उसके माता-पिता ने काफी धन और अन्य संपत्ति छोड़ी थी। जिस पर बहन किश्वर जहां पूरी तरह कब्जा चाहती थी। बाद में सभी भाई बहनों में समझौता हुआ कि किश्वर जहां को जेवर, 12 लाख रुपये और माता-पिता की संपत्ति के बदले 50 लाख रुपये दे दिया जाएगा। इस शर्त पर समझौता हो गया। आरोप लगाया कि बहन किश्वर जहां और उसके पति मेराज उर्फ बब्लू की नीयत पहले से ही खराब थी। समझौता करके रकम, गहने लेने के बाद भी आरोपियों ने अपने साथ मुख्तार अहमद को मिला लिया और जालसाजी करके दो फर्जी पावर ऑफ अटार्नी बनवा लीं, जिसमें से एक पावर ऑफ अटार्नी किश्वर जहां ने अपने पति मेराज उर्फ बब्लू के हक में 28 मई 2022 को की। इस पर मुख्यार अहमद के बेटे अजहरूद्दीन को गवाह बनाया गया। दूसरी पावर ऑफ अटार्नी किश्वर जहां और मुख्यातर अहमद ने मिलकर सिविल लाइंस के काजीपुरा व सैफिकयान निवासी लोगों के नाम करा दी। इसकी मदद से आरोपियों ने 8 जून 2022 से 29 जून 2022 के बीच 10 बैनामा करके सोनकपुर की 1 हजार 545.70 वर्ग मीटर जमीन बेच दी, जबकि मौके पर केवल 500 वर्ग मीटर मजीन थी। किश्वर जहां संपत्ति के बदले पहले ही पैसे लेकर अपना अधिकार छोड़ चुकी थी। आरोप लगाया कि इन सभी ने मिलर साजिश के तहत कूटरचित दस्तावेज तैयार करके न केवल पिता की संपत्ति बल्की उसके दहेज के सामान पर भी कब्जा कर लिया। अब वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने अन्य कई आरोप भी लगाते हुए सीओ को तहरीर दी। सीओ कटघर आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर पर दंपति समेत चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।