नुक्कड़ नाटकों से शहरवासियों को किया जागरूक
हल्द्वानी में 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस मनाने के लिए 4 मई को रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। बच्चों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से रक्तदान के लाभ और निस्वार्थ सेवा का संदेश दिया। मिशन ने सभी से...

हल्द्वानी। संत निरंकारी मिशन के युग प्रवर्तक बाबा गुरबचन सिंह महाराज की स्मृति में हर वर्ष 24 अप्रैल को मानव एकता दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में 4 मई को पंचायतघर हल्दूचौड़ में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर को सफल बनाने के मिशन के लिए बच्चों ने विंटेज हाई स्ट्रीट ब़ृजलाल के सामने, योगा पार्क, रिलायंस मॉल, कमलुवागांजा, डी मार्ट, आरटीओ रोड, ऊंचापुल चौराहा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, आम्रपाली यूनिवर्सिटी, सेंचुरी पेपर मिल, हल्दूचौड़ के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों और मॉलों में नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को जागरूक किया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से रक्तदान के लाभ और निस्वार्थ सेवा का संदेश दिया जा रहा है। मिशन ने शहरवासियों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।