सस्ते मोबाइल के नाम पर सैन्य अफसर को ठगा
Agra News - एक लेफ्टीनेंट कर्नल रविंद्र दुबे को सस्ते मोबाइल के नाम पर जीशान उर्फ सोनू ने 85 हजार रुपये ठग लिए। आरोपित ने मोबाइल देने का वादा किया, लेकिन बाद में संपर्क बंद कर लिया। सदर पुलिस ने शिकायत के आधार पर...

सस्ता मोबाइल दिलाने के नाम पर एक लेफ्टीनेंट कर्नल के परिचित ने 85 हजार रुपये की चपत लगा दी। इसके बावजूद मोबाइल नहीं दिया। आरोपित ने पीड़ित का फोन उठाना या मैसेज का जवाब देना तक बंद कर दिया। शिकायत पर सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सैनिक अस्पताल आगरा के लेफ्टीनेंट कर्नल रविंद्र दुबे ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि रांची (झारखंड) के जीशान उर्फ सोनू उनका परिचित है। एक मार्च 2024 को जीशान ने उनसे संपर्क किया। कुवैत से सस्ता और अच्छा मोबाइल मंगाकर देने की बात कही। विश्वास पर उन्होंने तीन बार में आरोपित को 85 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद काफी समय तक वह टालता रहा। अब उसने संपर्क बंद कर दिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।