स्कूल चलो अभियान के तहत प्रस्तुत किया नाटक
Moradabad News - बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय माननगर कांठ में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आउट ऑफ स्कूल बच्चों की संख्या को कम करना और शिक्षा...

बेसिक शिक्षा विभाग की संचालित योजनाएं स्कूल चलो अभियान, आउट ऑफ स्कूल को कम करने व अन्य संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराए जाने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार खण्ड शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देशन में न्याय पंचायत मौढ़ी हजरतपुर के प्राथमिक विद्यालय माननगर कांठ की प्रधानाध्यापिका भुवनेश कुमारी के द्वारा व्यवस्था बनाकर रविवार को प्राथमिक विद्यालय माननगर कांठ के निकट चौराहे पर राज्य परियोजना लखनऊ टीम आकांक्षा आंचल, शिखा, अमन वर्मा, रजनीकांत सोनकर, राजविंदर कौर द्वारा नुक्कड़ नाटक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। स्कूल चलो अभियान, आउट ऑफ स्कूल को कम करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी के दिशा निर्देशन में न्याय पंचायत मौढ़ी हजरतपुर के प्राथमिक विद्यालय माननगर के चौराहे पर स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना लखनऊ से आई पांच सदस्यी टीम द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग की संचालित योजनाओं जैसे स्कूल चलो अभियान, आउट ऑफ़ स्कूल, निपुण भारत मिशन, डीबीटी योजना, दीक्षा ऐप्प, समर्थ ऐप्प आदि के बारे में ग्राम वासियों को जागरूक करने का कार्य किया गया। टीम के द्वारा गांव के मुख्य चौराहे पर रोचक ढंग से विभिन्न विषयों पर अपने नाटक की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर आसपास के भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
फोटो कांठ 2 नाटक प्रस्तुत करते शिक्षक-शिक्षिका
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।