सेहत पर मुश्किल:लाडले को अलर्जी का रोग दे रहे बर्गर-मोमोज
Moradabad News - बच्चों की सेहत पर फास्ट फूड का बुरा असर पड़ रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, मोमोज, बर्गर और चाऊमीन जैसे खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर रहा है। इसके परिणामस्वरूप...

बीमार होने पर बच्चे को दवा दिलाने के लिए अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टर के पास पहुंचते ही बच्चे की सेहत खराब होने से जुड़ी पोल खुल रही है। अभिभावकों के साथ अंगुली पकड़कर पहुंचने वाले कई बच्चों के हाथ में खाने की वस्तुओं के पैकेट देखते ही डॉक्टर बच्चे की ये आदत सुधारने के लिए कह रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि मोमोज, बर्गर, चाऊमीन के साथ ही रेडीमेड मिलने वाले नमकीन आदि खाद्य पदार्थ बच्चों की सेहत पर मुश्किल बढ़ा रहे हैं। इसकी वजह से कोल्ड एवं फूड एलर्जी से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों में फास्ट फूड खाने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ रही है। इस मामले में अब शहर और गांव के बच्चों की स्थिति लगभग एक जैसी हो गई है। गांवों से आने वाले कई बीमार बच्चों के खानपान के बारे में पूछने पर माता-पिता उनके मोमोज, बर्गर आदि ज्यादा खाने की सच्चाई बता रहे हैं। डॉ.बीर सिंह ने बताया कि मौसमी बदलाव के सीजन में बच्चों के कोल्ड एलर्जी से पीड़ित होने की समस्या अब ज्यादा बढ़ गई है इसलिए कि बच्चे मोमोज, बर्गर जैसे फास्ट फूड ज्यादा खा रहे हैं। इसकी वजह से बच्चों के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कमजोर हो रही है। इसकी वजह से वह मौसमी बदलाव के दिनों में वायरल संक्रमण की चपेट में जल्दी आ रहे हैं।
फास्ट फूड नहीं, बच्चों को ताजा गर्म भोजन दें
मुरादाबाद। चिकित्सकों का कहना है कि फास्ट फूड ज्यादा खाने पर शरीर को कई जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाते। इस वजह से बच्चों के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है। बच्चों को फास्ट फूड हफ्ते में बस एक बार ही दें। उन्हें घर का बना सादा और गर्म भोजन खिलाना ज्यादा अच्छा है। नियमित रूप से घर के बने खाने पर बच्चों के कोल्ड, फूड एलर्जी आदि से पीड़ित होने का खतरा घट जाएगा। इससे बच्चों का बेहतर मानसिक और शारीरिक विकास भी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।