किसानों की मांगों को लेकर सीपीआई का धरना-प्रदर्शन आज
साहेबपुरकमाल में सीपीआई कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें 28 अप्रैल को किसानों की मांगों के लिए धरना-प्रदर्शन में भागीदारी पर चर्चा की गई। बैठक की शुरुआत पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों के प्रति शोक...

साहेबपुरकमाल,निज संवाददाता। प्रखंड की सनहा पश्चिम पंचायत में सीपीआई कार्यकर्ता जमींदार महतो के संयोजकत्व में रविवार को सीपीआई अंचल परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें 28 अप्रैल को किसानों की विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर बेगूसराय समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में प्रखंड क्षेत्र से मजबूत भागीदारी पर विचार विमर्श किया गया। पूर्व अंचल सचिव केदार महतो ने अध्यक्षता की। अंचल प्रभारी प्रताप नारायण सिंह की देखरेख में आयोजित बैठक की शुरुआत पहलगाम में आतंकी हमले में हताहत हुए लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर व श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई। अंचल प्रभारी प्रमुख मनोज कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले को सांप्रदायिक रंग दिये जाने को लेकर भाजपा व आरएसएस पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार देश को तानाशाही व्यवस्था की ओर धकेल रही है। वक्ताओं ने क्षेत्र के किसानों से किसान हित में व किसानों की मांगों को लेकर 28 अप्रैल को आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। मौके पर रामकुमार सिंह, अनवर आलम, मो. रियाजउल हक, राजेश कुमार सुमन, सरफराज आलम, मो. नौशाद, सौरभ कुमार सिंह, गोपाल पोद्दार, गणेश चौधरी, रामप्रवेश महतो, मनोज पासवान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।