लोडेड देसी कट्टा व शराब के साथ बदमाश गिरफ्तार
खोदावंदपुर में शनिवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की और एक बदमाश बबलू महतो को गिरफ्तार किया। उसके पास एक लोडेड देसी कट्टा और 5 बोतल विदेशी शराब मिली। बदमाश सीमान चौक के समीप एक बगीचे में...

खोदावंदपुर,निज संवाददाता। पुलिस ने शनिवार की देर सन्ध्या पुलिस गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक लोडेड देसी कट्टा एवं 5 बोतल विदेशी शराब के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दबोचे गए इस बदमाश की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव निवासी जालो महतो के पुत्र बबलू महतो के रूप में की गई है। खोदावंदपुर सीमान चौक के समीप एक बगीचा में अपराध की योजना बनाते हुए इस बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी सीमान चौक के समीप एक बगीचा में जुटे हुए हैं और दारू पीते हुए किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस गुप्त सूचना पर जब बगीचा में पुलिस पहुंची तो वहां मौजूद कुछ युवक पुलिस को देख भाग निकले। एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा। उन्होंने बताया कि पुलिस की आंखों में धूल झोंककर मौके से भाग निकले बदमाशों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें भी धर दबोचा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।