कुशल एजुकेशन फाउंडेशन ने शहीद आईबी ऑफिसर मनीष रंजन मिश्र के बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा लिया
कुशल एजुकेशन फाउंडेशन ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए आईबी ऑफिसर मनीष रंजन मिश्र के बच्चों की नि:शुल्क पढ़ाई का जिम्मा लिया है। फाउंडेशन के निदेशक कुशल अग्रवाल ने कहा कि यह पहल शहीद मिश्र के परिवार...

जमशेदपुर। कुशल एजुकेशन फाउंडेशन ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए आईबी ऑफिसर मनीष रंजन मिश्र के दोनों बच्चों की नि:शुल्क पढ़ाई का जिम्मा लेने की घोषणा की है। स्व. मिश्र पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा के निवासी थे। कुशल एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन नरेश अग्रवाल, निदेशक कुशल अग्रवाल, जमशेदपुर के अशोक चौधरी, कमल किशोर अग्रवाल, संदीप मुरारका, ने पहलगाम में शहीद हुए सभी के प्रति शोक ज्ञापित करते हुए कहा कि इस नृशंस घटना ने बहुत से परिवारों का सुख-चैन छीन लिया। अपने शहर झालदा के शहीद मिश्र की असामयिक दर्दनाक मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्रतिभा, वीरता और देशप्रेम की भावना ने झालदा के निवासियों को हमेशा गर्वित किया। दुःख की इस घड़ी में शहीद मिश्र के परिवार को सांत्वना देने के साथ उनके दोनों बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा का भार कुशल एजुकेशन फाउंडेशन ने उठाया है। पुरुलिया में कुशल एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में उनकी शिक्षा होगी। कुशल एजुकेशन फाउंडेशन के निदेशक कुशल अग्रवाल ने शहीद मिश्र के परिवार से मुलाकात की और अपने निर्णय से उनको अवगत कराया। अग्रवाल ने कहा कि हमारा प्रयास बच्चों को भविष्य में सुशिक्षित नागरिक बनाने का है। गौरतलब है कि पुरुलिया जिले में उत्कृष्ट शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कुशल एजुकेशन फाउंडेशन ने स्कूल की शुरुआत की है जिसमें प्रतिभाशाली बच्चों को विश्वस्तरीय अत्याधुनिक शिक्षा देने की सभी व्यवस्था की गई है। कुशल फाउंडेशन की इस त्वरित व अद्वितीय पहल की तारीफ हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।