Baharagora College Receives State-of-the-Art Status with Student Union Leader Abhijit Bag s Leadership बहरागोड़ा महाविद्यालय का स्टेट ऑफ आर्ट कॉलेज का दर्जा मिलने पर छात्र नेता ने पुष्प गुच्छ देकर प्राचार्य किया स्वागत, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsBaharagora College Receives State-of-the-Art Status with Student Union Leader Abhijit Bag s Leadership

बहरागोड़ा महाविद्यालय का स्टेट ऑफ आर्ट कॉलेज का दर्जा मिलने पर छात्र नेता ने पुष्प गुच्छ देकर प्राचार्य किया स्वागत

बहरागोड़ा महाविद्यालय को राज्य सरकार की ओर से स्टेट ऑफ आर्ट कॉलेज का दर्जा दिया गया है। छात्र संघ नेता अभिजीत बाग के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ. बालकृष्ण बेहेरा का स्वागत किया गया। इस सम्मान से...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 28 April 2025 05:05 PM
share Share
Follow Us on
बहरागोड़ा महाविद्यालय का स्टेट ऑफ आर्ट कॉलेज का दर्जा मिलने पर छात्र नेता ने पुष्प गुच्छ देकर प्राचार्य किया स्वागत

बहरागोड़ा।बहरागोड़ा महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ नेता अभिजीत बाग के नेतृत्व में बहरागोड़ा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बेहेरा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। छात्र नेता अभिजीत बाग ने बहरागोड़ा महाविद्यालय को स्टेट ऑफ द आर्ट कॉलेज का दर्जा मिलने वाला है। बहरागोड़ा महाविद्यालय के प्राचर्य इतिहास रटा नहीं इतिहास रचने का काम किए हैं।बहरागोड़ा महाविद्यालय को राज्य सरकार की ओर से स्टेट ऑफ आर्ट कॉलेज का दर्जा प्रदान किया गया है। जानकारी होगी संपूर्ण झारखंड में 11 कॉलेज का चयन किया गया है। कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत कोऑपरेटिव कॉलेज, चक्रधरपुर स्थित जेएलएन कॉलेज एवं बहरागोड़ा महाविद्यालय का स्टेट ऑफ आर्ट कॉलेज के रूप में चयन किया गया है। रूसा की ओर से प्रदत्त राशि से नए भवन एवं पुराने भवन की मरम्मत कार्य संपन्न हो चुका है।अधिकांश कक्षाएं डिजिटल बोर्ड एवं तकनीकी सुविधाओं से लैस है। संपूर्ण केंपस सीसीटीवी के दायरे में है।वाचनालय और सभागार की सुविधा उपलब्ध है। स्टेट ऑफ़ आर्ट कॉलेज का दर्जा प्राप्त होने के बाद उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत पुराने भवनों के मरम्मती एवं अन्य आवश्यक सुविधा महाविद्यालय को सरकार की ओर से प्रदान की जाएगी। बहरागोड़ा महाविद्यालय का चयन क्षेत्र में उच्च शिक्षा के मार्ग को प्रशस्त करेगी।उनकी कड़ी मेहनत और सभी सदस्यों के मेहनत से हासिल हुआ है। इतना बड़ा काम इसके लिए छात्र नेता धन्यवाद दिया। इस मौके पर छात्र संघ के नेता बिल्लू मन्ना छात्र नेता अभिजीत पात्र,अक्षय दास,सनत बास्के, सागर कुमार सुमित कई छात्र नेता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।