अधिवक्ता संग बदसलूकी पर केस
Basti News - बस्ती में सोनहा पुलिस ने अधिवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह के साथ मारपीट और धमकी देने के मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि खैरा गांव के संजय प्रताप सिंह और अर्जुन...

बस्ती। सोनहा पुलिस ने अधिवक्ता के साथ मारपीट करने, अपशब्द कहने व जानमाल की धमकी के मामले में दो लोगों पर केस दर्ज किया है। तहसील भानपुर के अधिवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह ने तहरीर देकर बताया कि भानपुर तहसील में तहसीलदार के न्यायालय में वह मुकदमे की पैरवी में गए थे। आरोप लगाया कि खैरा गांव के संजय प्रताप सिंह व अर्जुन सिंह ने अधिवक्ता समाज को अपमानित करते हुए अपशब्द कहा। इस बारे में पूछने पर दोनों ने धक्का-मुक्की कर जानमाल की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद राजभर ने बताया कि अधिवक्ता के तहरीर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।