अंगदान के प्रति लोगों को जागरूक करना जरूरी
Lucknow News - लखनऊ में शिया पीजी कॉलेज और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा अंग और ऊतकों के दान पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कस्तूरी सिंह ने अंगदान को बढ़ावा देने पर चर्चा की। नीलिमा...

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता शिया पीजी कॉलेज और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान की ओर से कॉलेज परिसर में ऑरगन एंड टिशू डोनेशन विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि आईईसी मीडिया सलाहकार, एसजीपीजीआईएमएस सोट्टो यूपी कस्तूरी सिंह ने अंग दान को बढ़ावा देने में सोट्टो के कार्य के बारे में जानकारी साझा की।
एसजीपीजीआईएमएस की ट्रांसप्लांट समन्वयक नीलिमा दीक्षित ने अंगदान से जुड़ी भ्रांतियों एवं तथ्यों जानकारी की दी। सेमिनार में डा. रेनू यादव एवं डॉ सुमंगल बोस ने अंगदान के मेडीकल तथ्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सेमिनार के संरक्षक मौलाना यासूब अब्बास ने कहा अंगदान महादान है और इसके प्रति लोगों में जागरुकता विकसित करने की आवश्यकता है। सेमिनार की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. एस. एस.आर.बाकरी ने की और अंगदान के वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए सभी को अंगदान के प्रति प्रोत्साहित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।