Insurance Fraud Gang Steals 11 Lakh Claim from Ill Woman s Husband बीमे की रकम हड़पने के मामले में आठ पर केस, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsInsurance Fraud Gang Steals 11 Lakh Claim from Ill Woman s Husband

बीमे की रकम हड़पने के मामले में आठ पर केस

Moradabad News - बिलारी में एक बीमा धोखाधड़ी गिरोह ने बीमार महिला का बीमा कराया और उसकी मौत के बाद 11 लाख रुपये का क्लेम हड़प लिया। पति ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद 8 लोगों पर केस दर्ज किया गया। पुलिस जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 27 April 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
बीमे की रकम हड़पने के मामले में आठ पर केस

बिलारी। बीमा कराके फर्जीवाड़ा कर क्लेम हड़पने वाले गिरोह ने बिलारी के गांव सनाई निवासी बीमार महिला का बीमा करा दिया। उसकी मौत के बाद क्लेम के 11 लाख रुपये हड़प लिए। पता चलने पर महिला के पति ने पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद बिलारी पुलिस ने इस मामले में सात नामजद समेत आठ लोगों पर केस दर्ज किया है। बिलारी थाना क्षेत्र के गांव सनाई निवासी जोगेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि साल 2022 में उसकी पत्नी प्रवेश कैंसर से पीड़ित थी। उसी दौरान गुन्नौर के बबराला निवासी दीपक शर्मा अपने साथी अभिषेक शर्मा, सचिन शर्मा, गौरव, सोनू शर्मा, ओंकारेश्वर मिश्रा व अन्य के साथ घर आया। सभी ने जोगेंद्र की पत्नी प्रवेश का बीमा करने की बात कही। इन लोगों ने प्रवेश का बीमा कराने के नाम पर तमाम कागजात पर हस्ताक्षर कराया। उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड भी ले लिया। इसके बाद आरोपियों ने जोगेंद्र को खाता खुलवाने की बात कहकर दिल्ली बुला लिया। दिल्ली के बैंक में खाता खुलवाने के बाद पासबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रख लिया। इसके बाद 1 जनवरी 2023 को जोगेंद्र की पत्नी प्रवेश की मौत हो गई। पीड़ित के अनुसार उसने कॉल करके आरोपी दीपक को मौत की जानकारी दी तो उसने कहा कि जल्द ही क्लेम दिला देगा। एक माह बाद कॉल करके कह दिया कि बीमा का क्लेम नहीं मिल पाएगा। जोगेंद्र के अनुसार 17 मार्च 2025 को वह स्टेट बैंक चंडीगढ़ खाता खुलवाने गया तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा एक खाता पहले से खुला है। यह भी बताया कि उस खाते में 26 जुलाई 2023 को 11 लाख रुपये भी मैक्स लाइफ बीमा के आए थे, जो मनोज कुमार के खाते में डलवा दिए गए थे। जानकारी होने पर जोगेंद्र ने दीपक शर्मा के घर जाकर जानकारी करने का प्रयास किया तो उसके घर ताला लटका मिला। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दे दी। आरोप लगाया कि उसके फर्जी हस्ताक्षर करके आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार किया और बीमे की राशि हड़प ली। बिलारी थाने के इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर सात नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।