VIDEO: युवक को सरेराह पीटती रही पुलिस, छोड़ दो अंकल, प्लीज छोड़ दो, कहती रही बेटी
बुलंदशहर में सरेराह एक युवक को पीटते पुलिस वालों का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला रामघाट के पास का है। घटना का वीडियो खुद युवक की बेटी ने बनाया है। इस दौरान पिता को छोड़ने की गुहार भी लगाती रही

बुलंदशहर के रामघाट में एक युवक को पुलिस वाले सरेराह गिराकर पीटते रहे। आसपास लोग तमाशा देखते रहे और युवक की बेटी अंकल छोड़ दो, अंकल छोड़ दो कहकर चिल्लाती रही। पूरी घटना का वीडियो भी खुद युवक की बेटी ने ही बनाया है। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अपने बचाव में कह रही है कि युवक अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था। इस दौरान शोर सुनकर पहुंचने पर नशे में धुत युवक पुलिस वालों से ही मारपीट करने लगा। फिलहाल मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है। कुछ घंटे में ही एक्शन भी हो गया। मारपीट करने वाले हेड कांस्टेबल को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। उसके साथ मौजूद होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए कंपनी कमांडर को पत्र लिखा गया है।
अब बुलंदशहर के वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि रामघाट निवासी बबलू शर्मा की घर में पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। दोनों की तेज आवाज सुनकर सड़क पर खड़े तीन पुलिसकर्मी घर में घुसे और युवक के साथ मारपीट करने लगे। पुलिस वालों की करतूत युवक की बेटी ने अपने मोबाइल फोन में कैद करना शुरू कर दिया। युवक की बेटी इस दौरान पुलिस वालों से अपने पिता को छोड़ने की गुहार भी लगाती रही। छोड़ दो अंकल, छोड़ दो अंकल कहती रही। उसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला तो सरेराह पुलिस वालों की एक युवक से मारपीट का वीडियो कुछ देर में वायरल हो गया।
वीडियो का संज्ञान अधिकारियों ने भी लिया। पुलिस की मारपीट से घायल बबलू को मेडिकल के लिए भेजा गया। रामघाट थाना प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया युवक की बेटी ने पुलिस को बताया कि घर में मारपीट हो रही है। सूचना पर पुलिसकर्मियों ने घर के अंदर जाकर बबलू को समझाया, लेकिन वह नशे में पुलिसकर्मियों से मारपीट करने लगा। इसके बाद यह घटना हुई। मामले की जांच की जा रही है। आला अधिकारियों को मामले के बारे में बताया गया है। इस बीच एसपी ने कुछ घंटे में ही एक्शन लिया और सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसपी देहात डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर थाना रामघाट पुलिसकर्मियों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा थाना रामघाट पर तैनात हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं। होमगार्ड स्वर्ण प्रताप के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के लिए जिला होमगार्ड कमाण्डेन्ट को पत्र भेजा जा रहा है।