उत्कलीय ब्राह्राण सेवा संघ ने दिवंगत सदस्य के परिजनों को दी आर्थिक सहायता
उत्कलीय ब्राह्राण सेवा संघ ने दिवंगत वंशीधर पंडा के घर जाकर श्रद्धांजलि दी। संघ के सदस्यों ने उनके श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लिया और परिवार को पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। इस अवसर पर...

कोलेबिरा, प्रतिनिधि। उत्कलीय ब्राह्राण सेवा संघ ने दिवंगत वंशीधर पंडा के घर जाकर श्रद्धांजलि दी। रविवार को दिवंगत पंडा के श्राद्ध कार्यक्रम में संघ के लोग शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। संघ के द्वारा दिवंगत वंशीधर पंडा के परिजनों को पांच हजार रुपए का आर्थिक सहायता भी दी गई। मौके पर विदया बंधु शास्त्री, श्याम सुंदर आचार्य, केशव चन्द्र पाणिग्राही, अरखितानंद देवघरिया, धनंजय पंडा, सुनील कुमार द्विवेदी, सुरेश द्विवेदी, प्रमोद पंडा, सुरेंद्र नाथ बीसी सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।