नए भारत में मुंह तोड़ जवाब देने की ताकत : आरती
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि भारत अब पहले जैसा नहीं रहा और आतंकवादियों से निपटने में सक्षम है। उन्होंने मोदी सरकार के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि दुश्मनों को कड़ा जवाब दिया जाएगा। नए भारत...

रेवाड़ी, संवाददाता। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि दुश्मनों को समझ लेना चाहिए कि अब भारत पहले वाला देश नहीं है। अब यह हर मोर्चे पर आतंकवाद और देशद्रोहियों से निपटने में सक्षम है। राव ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि ये नए भारत की ताकत है कि दुश्मन अपनी कायराना हरकत के बाद आज थर-थर कांपने को मजबूर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना भली भांति आता है। मोदी का आतंकवाद को जड़ मूल से मिटा देने का संकल्प है। देश के गद्दारों को जैसे को तैसे वाला जवाब दिया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि देश के गद्दारों और आतंकियों को पनाह देने वालों के ठिकानों को भी जमींदोज कर दिया जाएगा। आतंकवाद को मानवता पर सबसे बड़ा हमला बताते हुए आरती राव ने कहा कि मोदी सरकार इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी ताकत और इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया है। आज भारत सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं देता, बल्कि दुश्मन को मुँह तोड़ जवाब भी देता है। जो भी देश की अखंडता और संप्रभुता पर आंख उठाएगा, उसे कठोरतम कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। जनता से आह्वान करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हर देशवासी प्रहरी है। हर आंख चौकन्नी रहे। जो भी देशद्रोही गतिविधि नजर आए, उसे कानून के हवाले करें। नया भारत अब न किसी से डरता है, न किसी को छोड़ता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि नया भारत शांति, एकता और विकास के रास्ते पर तेज़ी से अग्रसर है और इसमें बाधा डालने की किसी भी कोशिश को नाकाम किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।