शहर में 475 रैन वाटर हार्वेस्टिंग को साफ किया जाएगा
गुरुग्राम नगर निगम ने मानसून में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए तैयारियों को तेज कर दिया है। 475 जल संचयन प्रणाली की सफाई के लिए 50 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। टेंडर प्रक्रिया जल्द...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। इस बार मानसून में शहरवासियों को जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए नगर निगम तैयारियों में जुट गया है। निगम ने शहर में मौजूद 475 जल संचयन प्रणाली (रैन वाटर हार्वेस्टिंग) को साफ करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर निगम की तरफ से शहर में मौजूद सभी जल संचयन प्रणाली को साफ करने के लिए करीब 50 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। इसको लेकर निगम ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। निगम अधिकारियों का दावा है कि अगले माह के पहले सप्ताह तक टेंडर प्रक्रिया पूरी करके 15 मई से सभी जल संचयन प्रणाली को साफ करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। निगम ने चारों जोन में सभी जल संचयन प्रणाली को साफ करने के लिए अलग-अलग निजी एजेंसियों को यह काम सौंपा जाएगा। चारों एजेंसियों को मानसून से पहले इन सभी जल संचयन प्रणाली को दुरुस्त करना है, ताकि बारिश के दौरान शहर में कहीं पर भी जलभराव की स्थिति पैदा नहीं हो।
-------------
- इन जगहों पर शुरू हुआ सफाई का काम
नगर निगम द्वारा सेक्टर-31, सेक्टर-15 पार्ट-1 व 2, सेक्टर-21, सेक्टर-23ए, सेक्टर-10ए, सेक्टर-17ए, सेक्टर-46, सेक्टर-14, सेक्टर-21 में स्थित सभी जल संचयन प्रणाली की सफाई का कार्य शुरू किया जा चुका है। शेष का कार्य तेज गति से चल रहा है। इससे एक ओर जहां जलभराव की समस्या का समाधान होगा, वहीं भूमिगत जल का स्तर भी ऊंचा उठाने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही सीवरेज एवं ड्रेनेज सिस्टम की सफाई का कार्य भी किया जा रहा है।
------------
- बरसाती नालों की सफाई को लेकर तैयार हुए एस्टीमेट
नगर निगम ने शहर में बरसाती नालों की सफाई को लेकर भी वार्ड अनुसार टेंडरों के एस्टीमेट तैयार कर लिए हैं। निगमायुक्त व मेयर की अनुमति के बाद इनकी भी इसी माह से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा जिन जगहों पर जलभराव होता है उन जगहों पर पानी निकासी की मशीनों को भी निजी एजेसियों से हायर किया जाएगा। मानसून से पहले जून माह के अंत तक सभी जलभराव वाली जगहों पर इन मशीनों को कर्मचारियों के साथ तैनात कर दिया जाएगा, ताकि जैसे ही बारिश शुरू हो, तो इन मशीनों को साथ के साथ संचालन शुरू किया जा सके। नगर निगम के मुख्य अभियंता विजय ढाका ने बीते सप्ताह ही अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि इस बार शहर में जलभराव किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। सभी अधिकारियों को टेंडर प्रक्रिया एक माह में पूरी करके सभी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसी को लेकर अब अधिकारियों ने बरसाती नालों की सफाइ और मशीनों को नियुक्त करने लिए एस्टीमेट बनाने शुरू कर दिए हैं।
: कोट
निगम के दायरे में 404 पुराने जल संचयन प्रणाली और 71 के करीब नए हैं। इन सभी को साफ करने के लिए जोन अनुसार टेंडर ऑनलाइन लगाकर निजी एजेंसियों से आवेदन मांगे हैं। जल्द से जल्द इनकी टेंडर प्रक्रिया पूरी करके इनकी सफाई का काम शुरू करवाया जाएगा, ताकि मानसून में शहर में कहीं पर भी जलभराव की स्थिति नहीं बने।
- अजय पंघाल, कार्यकारी अभियंता, मुख्यालय, नगर निगम, गुरुग्राम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।