Fire Breaks Out at Chhotu Tent House Warehouse in Tajpur Causes 4 Lakh Damage टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों की क्षति, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsFire Breaks Out at Chhotu Tent House Warehouse in Tajpur Causes 4 Lakh Damage

टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों की क्षति

ताजपुर के आहर गांव स्थित छोटू टेंट हाउस के गोदाम में शनिवार रात आग लग गई। आग से गोदाम और उसमें रखे सौ से अधिक कीमती कारपेट जल गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 27 April 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, लाखों की क्षति

ताजपुर। ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहर गांव स्थित छोटू टेंट हाउस के गोदाम में शनिवार की देर रात आग लग गई। आग लगने से गोदाम समेत उसमें रखे सौ से अधिक कीमती कारपेट समेत लाखों के सामान जल गए। आसपास के लोगों ने दौड़कर बोरिंग चलाकर पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण नहीं जाना जा सका। परिजनों ने बताया कि घर से कुछ हटकर ऊपर में एसबेस्टस डालकर चारों तरफ से घेरकर गोदाम बनाया गया था। जिसमें टेंट के सारे सामान रखे थे। भोर में गोदाम से आग के साथ धुआं उठते देख चारों तरफ से लोग दौड़े। आग पर काबू पाने तक अधिकांश सामान जल गए। कुल मिलाकर चार लाख की क्षति बताई गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।