स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से जगमगा रहा देश : मोतीलाल
मुजफ्फरपुर में स्वतंत्रता सेनानी भामाशाह की 451वीं जयंती पखवाड़े के रूप में मनाई जा रही है। रविवार को बैरिया के सरस्वती नगर में कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री मोतीलाल ने किया। उन्होंने...

मुजफ्फरपुर, वसं। जिला के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी भामाशाह की 451वीं जयंती को पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इस क्रम में पांचवें दिन रविवार को बैरिया के सरस्वती नगर में कार्यक्रम हुआ। इसका उद्धाटन बिहार सरकार में कला, संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री मोतीलाल ने किया।
उन्होंने कहा कि अद्वितीय दानवीर और त्यागी महापुरुष भामाशाह। उन्होंने विषम परिस्थितियों में मेवाड़ की सुरक्षा संघर्ष के लिए अपार धनराशि उपलब्ध कराई और अपना सर्वस्य न्योक्षावर कर दिया। कहा कि ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से देश जगमगा गया है। भामाशाह विचार मंच के कार्यकारी अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अधिवक्ता धर्मेन्द्र शाहू के संयोजन में हो रहे आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान देने वाले लोगों का सम्मान किया गया। साथ ही समाज हित में लोगों से दान की प्रवृति को आगे बढ़ाने की अपील की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।