Folk singer Neha Singh Rathore made objectionable comments on Pahalgam terrorist attack case registered in Lucknow पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नेहा सिंह राठौर ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, लखनऊ में केस दर्ज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Folk singer Neha Singh Rathore made objectionable comments on Pahalgam terrorist attack case registered in Lucknow

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नेहा सिंह राठौर ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, लखनऊ में केस दर्ज

राजनैतिक गलियारे में चर्चित लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा गुडंबा क्षेत्र में रहने वाले कवि अभय प्रताप सिंह ने दर्ज कराया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाताSun, 27 April 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नेहा सिंह राठौर ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, लखनऊ में केस दर्ज

राजनैतिक गलियारे में चर्चित लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा गुडंबा क्षेत्र में रहने वाले कवि अभय प्रताप सिंह ने दर्ज कराया है। नेहा पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना। देश विरोधी बातें कर विद्वेष फैलाने और शांति व्यवस्था भंग करने की साजिश का आरोप है। एसीपी हजरतगंज नेहा सिंह राठौर आंबेडकर नगर की रहने वाली हैं। अभय प्रताप सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि नेहा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए र्निदोषों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स हैंडल और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट कर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का काम किया है।

जाति धर्म के नाम पर दो समुदायों को उकसाने की कोशिश की है। सोशल मीडिया पर वीडियो और टिप्पणी शेयर कर दो समुदायों के बीच आपसी सौहार्द बिगाड़ने और शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया है। नेहा के देश विरोधी बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दुश्मन देश पाकिस्तान में नेहा के बयानों की प्रशांसा हो रही है। देश विरोधी बयान पाकिस्तानी मीडिया में चल रहे हैं। इससे देश की छवि खराब हो रही है।

विश्वपटल पर भारत के मान सम्मान का नेहा के कारण हनन हो रहा है। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि कवि अभय प्रताप सिंह की तहरीर के आधार पर जिस एक्स हैंडल से आपत्तिजनक वीडियो और मैसेज पोस्ट किए गए उसके और नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभय प्रताप सिंह ने कुछ साक्ष्य और स्क्रिन शॉट भी मुहैया कराए हैं। उसके आधार पर तफ्तीश की जा रही है।