Tragic Drowning Incident Claims Lives of Three Siblings in Kohandaur तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों और बहन की मौत, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Drowning Incident Claims Lives of Three Siblings in Kohandaur

तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों और बहन की मौत

Pratapgarh-kunda News - कोहंडौर के धरौली मधुपुर वार्ड स्थित तालाब में नहाते समय तीन बच्चों, 10 वर्षीय खुशी, 7 वर्षीय केसरी और 6 वर्षीय कुकी की डूबने से मौत हो गई। चार साल का अमित बाहर खड़ा रहा और मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 27 April 2025 10:29 PM
share Share
Follow Us on
तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों और बहन की मौत

कोहंडौर, (प्रतापगढ़) हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत कोहंडौर के धरौली मधुपुर वार्ड स्थित तालाब में रविवार दोपहर नहाते समय डूबने से दो सगे भाइयों और बहन की मौत हो गई। तीन बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोहंडौर परसुपुर गांव निवासी संतोष कुमार वनवासी के चार बेटे और एक बेटी में 10 वर्षीय खुशी, सात वर्षीय केसरी, छह वर्षीय कुकी और दो वर्षीय गोलू रविवार दोपहर बाद घर से 500 मीटर दूर धरौली मधुपुर वार्ड स्थित तालाब में नहाने गए थे। साथ में खुशी के बड़े भाई सूरज का चार साल का बेटा अमित भी था। अमित कपड़े निकालने के बाद भी बाहर खड़ा रहा और अन्य सभी तालाब में नहाने लगे। खुशी, केसरी और कुकी गहरे पानी में जाने से डूबने लगे। यह देख बाहर खड़ा चार साल का अमित सड़क पर आकर चिल्लाने लगा। तभी वहां से ई-रिक्शा लेकर गुजर रहे कोहंडौर के नथैया गांव के रहने वाले राम कुमार वर्मा रुक गए। अमित के बताने पर वह दौड़ कर गया तो देखा बच्चे तालाब में डूब रहे थे। उसके शोर मचाने पर पास ही स्थित एक इंटर कॉलेज में मौजूद लोग आए, बच्चों को बाहर निकाला। खुशी, केसरी और कुकी की हालत गंभीर थी। जबकि दो साल का गोलू तालाब के किनारे होने के कारण सुरक्षित था। सूचना पर पहुंचे एसओ धनंजय राय सभी को सीएचसी कोहंडौर ले आए। यहां खुशी, केसरी और कुकी को मृत घोषित कर दिया गया। गोलू की स्थिति सामान्य होने पर उसे घर भेज दिया गया। तीन बच्चों की मौत से पिता संतोष, माता उर्मिला रो-रोकर अचेत हो जा रहे थे। जानकारी मिलते ही एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद भी सीएचसी पहुंच गए। एसओ से घटना की जानकारी लेने के बाद एसडीएम ने पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया।

...

इनका कहना है

तालाब बच्चों के घर से चार से पांच सौ मीटर दूर है। उनके साथ कोई बड़ा व्यक्ति नहीं था। गहरे पानी में जाने से तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। पीड़ित परिवार की यथासंभव मदद कराई जाएगी।

-दुर्गेश सिंह, एएसपी पूर्वी प्रतापगढ़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।