स्कार्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज
गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर एक स्कार्पियो ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पिकअप में भरा दही, छाछ और पनीर बिखर गया। पिकअप चालक ने नाहरपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। घटना में करीब तीन लाख...

गुरुग्राम। गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर स्कार्पियो ने आगे चल रही पिकअप में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे पिकअप में भरा दही, छाछ और पनीर बिखर गया। पिकअप चालक की शिकायत पर नाहरपुर पुलिस चौकी में स्कार्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पलवल के गांव औरंगाबाद निवासी ओमवीर ने पुलिस में शिकायत दी कि वह छह साल से एक कंपनी में बतौर चालक नौकरी करता हैं। वह पलवल से गुरुग्राम छोड़ने के लिए पिकअप में दही, छाछ और पनीर भरकर चला था। उसके साथ परिचालक उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के गांव ढांढ निवासी रवि कुमार था। सोहना से गुरुग्राम की तरफ आते हुए सुभाष चौक अंडरपास के समीप एक स्कार्पियो ने पिकअप में पीछे से टक्कर मार दी। इससे पिकअप में भरा करीब तीन लाख रुपये का सामान बिखर गया। आरोप है कि हाइसे के बाद स्कार्पियो में सवार तीन-चार युवक उसे पीटने के लिए आए तो वह मौके से भाग गया। पुलिस ने अब पिकअप चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।