पहलगाम में हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि
-सेक्टर-30 के जलवायु विहार के लोगों का शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला -हिंदू समुदाय के निर्दोष लोगों की क्रूर हत्या के विरोध में निकाला गया मार्च

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को शहर में सोसाइटी लोगों ,आरडब्ल्यूए और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। आतंकी हमले में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की व शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। आंतकवादियों को जड़ से खत्म करने की मांग की गई।
हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी:
पहलगाम में हुए आंतकी हमले में मारे गए 26 लोगों की आत्मा की शांति के लिए रविवार को सेक्टर-29 के महाराणा प्रताप पार्क(लेज़र वैली पार्क) में शोक सभा की गई। लेजर वैली पार्क एसोसिएशन की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें एसोसिएशन प्रधान नारायण सिंह, महामंत्री रविंद्र जैन, लदीप नेहरा, हरीश दहिया, सूरज शर्मा , सतनपाल, जगमोहन यादव, जितेंद्र, नरेंद्र त्यागी, राजकुमार भड़ाना, राकेश यादव , एमआर भारद्वाज, गजेंद्र त्यागी, सुरेंद्र, संजय एसडीओ, अवधेश, दीपक, हेमंत, संजीव दहिया, श्रीपाल जून, विजय धनकड़ आदि शामिल हुए। सभी ने शोकाकुल परिवार के प्रति सहुनुभति प्रकट की। महासचिव जैन ने कहा कि यह कृत्य अमानीय है। देश की एकता और अखंडता पर अगाहत है, जहां धर्म पूछ कर लोगों की जान ली गई।
अब मोदी सरकार सख्त कदम उठाये:
महासचिव ने कहा कि वर्ष 2000 में जब अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन भारत आने से पहले 35 सिखों का लाइन में खड़े होकर गोली मारी थी। उसके बाद पुलवामा में 49 फ़ौजी को मारा गया, अब 140 करोड़ जनता का सब्र का बांध टूट चुका है। अब मोदी सरकार सख्त कदम उठाये और पाकिस्तानी आतंवादियों के लांचिंग पैड समाप्त किए जाए। इनका पानी बिल्कुल बंद कर दिया जाए। इजराइल की तरह अंदर घुसकर इन पर हमला करके इनको सबक सिखाया जाए।
महिला-पुरुषों ने हाथों में मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर न्याय की मांग उठाई
सेक्टर-30 के जलवायु विहार सोसाइटी के आरडब्ल्यूए के साथ लोगों ने शनिवार देर शाम साढ़े सात बजे शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च पहलगाम में हिंदू समुदाय के निर्दोष लोगों की क्रूर हत्या के विरोध में निकाला गया। यह कैंडल मार्च जलवायु विहार से शक्ति पीठ मंदिर से शुरू होकर साउथ सिटी-1, सेक्टर-41 तक गया। जिसमे बड़ी संख्या में महिला-पुरुषों ने हाथों में मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर न्याय की मांग उठाई। मार्च के माध्यम से संदेश दिया गया कि आतंकवाद के विरुद्ध हमारी एकता और शांतिपूर्ण संघर्ष कभी कम नहीं होगा। हम मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग करते हैं। पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ एकजुटता और मानवता का संदेश भी दिया।
अमरनाथ यात्रा से पहले पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा:
जलवायु विहार सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सतीश यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अमरनाथ यात्रा से पहले पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते है। इस कायरतापूर्ण कृत्य पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करते हैं। दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते है। इस कैंडल मार्च में सोसाइटी के अजय प्रसाद, देशराज यादव, अतुल दहिया, अजय दहिया, अजीत कोटिया, काजल शर्मा समेत सोसाइटी के बच्चों ने भी भारत माता का जय घोष किया
आतंकवाद का स्थाई समाधान चाहते हैं:
भाजपा जिला सचिव निधि कोटिया ने कहा कि पहलगाम के आतंकी हमले की घोर निंदा करती हूं। मृतको के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कर आतंकियों को शीघ्र ही सजा मिलनी चाहिए। अनु सिन्हा और अनूप शुक्ला ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत अपने प्रत्येक नागरिक के जीवन को महत्व दें। पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, क्योंकि वह आतंकवाद का केंद्र है। आतंकवाद की जड़ को ही समाप्त किया जाना चाहिए। इसका स्थाई समाधान चाहते हैं।
गद्दारों को बेनकाब करने का समय आ गया:
अलका प्रसाद ने कहा कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवाद का यह नृशंस हमला न केवल निर्दोषों पर, बल्कि हमारी आत्मा पर हमला है। इस अमानवीय कृत्य की घोर निंदा करते हैं। पर याद रहे-जितना खतरा सीमाओं पार के आतंकियों से है। उससे कहीं बड़ा खतरा उन गद्दारों से है, जो हमारे बीच रहकर नफरत और आतंक का बीज बोते हैं। अब समय है जागने का, संगठित होने का और हर गद्दार को बेनकाब करने का। देशभक्ति केवल शब्दों से नहीं, कर्मों से सिद्ध होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।