muslims protest in jaipur johri bazaar demand for arrest of balmukundacharya जयपुर में और बढ़ा बवाल, BJP विधायक की गिरफ्तारी के लिए मुसलमानों का हंगामा; लाठीचार्ज- VIDEO, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़muslims protest in jaipur johri bazaar demand for arrest of balmukundacharya

जयपुर में और बढ़ा बवाल, BJP विधायक की गिरफ्तारी के लिए मुसलमानों का हंगामा; लाठीचार्ज- VIDEO

बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जयपुर का जौहरी बाजार शनिवार शाम को जंग का मैदान बन गया। मुस्लिम संगठन के सैकड़ों लोग बाजार में जमा हो गए।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSat, 26 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
जयपुर में और बढ़ा बवाल, BJP विधायक की गिरफ्तारी के लिए मुसलमानों का हंगामा; लाठीचार्ज- VIDEO

राजधानी जयपुर का जौहरी बाजार शनिवार शाम को जंग का मैदान बन गया। बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम संगठन के सैकड़ों लोग बाजार में जमा हो गए। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बाजार की दुकानों को जबरन बंद कराना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया।

बता दें कि विधायक बालमुकुंदाचार्य ने अपने समर्थकों के साथ बड़ी चौपड़ से जौहरी बाजार तक रैली निकाली थी। इस दौरान जामा मस्जिद की सीढ़ियों के पास 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के पोस्टर चस्पा कर दिए गए थे। मुस्लिम संगठनों ने इसे धार्मिक स्थल का अपमान बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई। मामला गरमाया तो देर रात विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई।

शनिवार को जामा मस्जिद कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बालमुकुंदाचार्य पर माहौल बिगाड़ने के गंभीर आरोप लगाए और एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें विधायक खुद पोस्टर लगाते नजर आ रहे हैं। शाम होते-होते मस्जिद के बाहर फिर से भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने हालात भांपते हुए फौरन कार्रवाई की और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।

अफरातफरी के बीच बाजार में दुकानें बंद हो गईं और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए। पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति पर नियंत्रण पाया। फिलहाल जौहरी बाजार में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और ड्रोन से नजर रखी जा रही है। इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं मुस्लिम संगठनों ने ऐलान किया है कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। जयपुर शहर की सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि जयपुर शहर किसी एक का नहीं, सभी नागरिकों का है। इसे अशांत करने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी।

जयपुर शहर की सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि हमारे विधायक ने कोई गलती नहीं की है। यदि हम पाकिस्तान के विरोध में बोलते हैं और किसी को इससे समस्या होती है तो सवाल है कि कहीं वे पाकिस्तान का समर्थन तो नहीं कर रहे? यदि कोई पाकिस्तान के समर्थकों के साथ खड़ा है तो उसे वहां जाकर बस जाना चाहिए। जयपुर में शांति के लिए प्रशासन ने सराहनीय कार्य किया है। कानून व्यवस्था नियंत्रण में है। प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

रिपोर्ट- सचिन शर्मा