Minister Rao Narbir Singh Urges Gurgaon Officials for Prompt Resolution of Public Grievances उद्योग मंत्री ने जन शिकायतों का समाधान के दिए निर्देश, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsMinister Rao Narbir Singh Urges Gurgaon Officials for Prompt Resolution of Public Grievances

उद्योग मंत्री ने जन शिकायतों का समाधान के दिए निर्देश

-उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने ली निगम अधिकारियों की बैठक -गुरुग्राम शहर की बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के दिए गए निर्देश -ब

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 26 April 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
उद्योग मंत्री ने जन शिकायतों का समाधान के दिए निर्देश

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में नगर निगम अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इसमें जन समस्याओं और शिकायतों के समाधान को लेकर गंभीरता से चर्चा हुई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जन शिकायतों का न केवल गंभीरता से संज्ञान लिया जाए, बल्कि उनका समयबद्ध और त्वरित समाधान भी सुनिश्चित किया जाए। फील्ड में दिखाए सक्रियता और जनसंवाद को दे प्राथमिकता:

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे धरातल पर सक्रियता बढ़ाए, जन संवाद को प्राथमिकता दें। लोगों की संतुष्टि सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता, जल निकासी, सीवरेज, सडक़ मरम्मत और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देने को कहा। अगले दो माह में जनता की तरफ से बदलाव की आवाज सुनाई देनी चाहिए, इस बात को ध्यान में रखकर अधिकारी कार्य करें। अगर किसी को कोई समस्या आती है, तो उसके बारे में अवगत कराएं।

सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर स्वच्छता बढ़ाएं:

उद्योग मंत्री ने ग्रीन बेल्ट, फुटपाथ सहित सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाकर वहां की सफाई सुनिश्चित कराएं। पॉलीथीन मुक्त गुरुग्राम अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक पर कार्रवाई का अधिकार आप सभी को है, इसलिए नियमित कार्रवाई जारी रखें। निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने उद्योग मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके दिशा-निर्देशानुसार स्वच्छ, सुंदर व बेहतर गुरुग्राम बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। बैठक में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त वाईएस गुप्ता, मुख्य अभियंता विजय ढाका समेत कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।