अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए किया जागरूक
Agra News - काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया। प्राचार्य प्रो. रानू शर्मा ने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर चर्चा की और छात्राओं को जागरूक किया। संस्था...

जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एलायंस के सहयोग से बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत काशी समाज शिक्षा विकास संस्थान ने श्रीमती शारदा जौहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कराया। इस दौरान अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए जागरूक किया गया, अभियान सफल बनाने में सहयोग की अपील की गई। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. रानू शर्मा ने कार्यक्रम के शुभारंभ की औपचारिकताएं पूरी कीं। इस दौरान छात्राओं को बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम, कुरीतियों आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया। उन्होंने कहा कि अपने पास पड़ोस एरिया में किसी का बाल विवाह हो रहा है तो आप उसकी जानकारी चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098, पुलिस हेल्प लाइन नम्बर 112 पर तुरंत सूचना दें। संस्था सचिव मीना सिंह कहा कि बच्चों का शोषण घर में हो रहा है। संस्था समन्वयक देवेंद्र पाल ने बाल श्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। काउंसलर ने सभी को बाल विवाह न करने व न होने देने की शपथ दिलाई। इस दौरान डा. भावना टिंबल, डा. अर्चना वर्मा, डा. पूजा शुक्ला, डा. सविता, डा. दीपा यादव, रेनू, प्रोग्राम मैनेजर सुग्रीव सिंह, कम्युनिटी सोशल वर्कर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।