Faridabad Hosts District Wrestling Championship by Jagarup Rathi Academy कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Hosts District Wrestling Championship by Jagarup Rathi Academy

कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

फरीदाबाद के सेक्टर-31 स्थित खेल परिसर में जगरूप राठी इंटरनेशनल रेसलिंग एकेडमी द्वारा जिला विजेता कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 48 पहलवानों ने भाग लिया और प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 26 April 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

फरीदाबाद। सेक्टर-31 स्थित खेल परिसर में जगरूप राठी इंटरनेशनल रेसलिंग एकेडमी द्वारा सबसे खास पहलवान जिला विजेता कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों से आए 48 पहलवानों ने दमखम दियाया। अर्जुन अवार्डी पहलवान जगरूप राठी ने बताया कि स्मार्ट सिटी में कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले बच्चों को सम्मानित कर अन्य खिलाड़‍ियों को भी प्रेरणा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही फरीदाबाद कुश्ती के क्षेत्र में एक मजबूत पहचान बनाएगा। शनिवार को आयोजित प्रतियोगिता में जगरूप राठी एकेडमी के पहलवानों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। एकेडमी की महिला कोच सोनिया मोर ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। पहलवानी जैसे परंपरागत खेल में भी महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने जसोला में आयोजित हालिया दंगल का जिक्र करते हुए बताया कि वहां महिला पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा। कोच अमित ने भी खुशी जताते हुए कहा कि फरीदाबाद अब कुश्ती के नक्शे पर तेजी से उभर रहा है और यहां के पहलवान राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।