हरियाणा क्रिकेट अकादमी नौ विकेट से जीती
फरीदाबाद में हुए 8वें ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-17 डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने डब्ल्यूसीएल क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया। डब्ल्यूसीएल ने 234 रन का लक्ष्य रखा,...

फरीदाबाद। रविंद्र फागना क्रिकेट मैदान पर खेले गए 8वें ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-17 डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने डब्ल्यूसीएल क्रिकेट अकादमी को नौ विकेट से हराया। डब्ल्यूसीएल क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की ओर से आदित्य थपलियाल ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 94 गेंदों में 161 रनों की धुआंधार पारी खेली। हैप्पी ने 21 रन बनाए। टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 234 रन का टारगेट दिया। हरियाणा क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए एएस ने दो विकेट झटके, जबकि करन, वंश दलाल और अभी ने 1-1 विकेट हासिल किए। 234 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा क्रिकेट अकादमी की शुरुआत धमाकेदार रही। ओपनर अक्षय शर्मा ने 59 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए। वहीं, अभी ने 33 गेंदों में 68 रन की विस्फोटक पारी खेली। टीम ने मात्र 17.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। डब्ल्यूसीएल अकादमी की ओर से सुशांक शर्मा ने एकमात्र विकेट हासिल किया। शानदार प्रदर्शन के लिए अक्षय शर्मा को मैन ऑफ द मैच और आदित्य थपलियाल को फाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।