Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsBike Accident Due to Tire Burst Near Silni Pulia Local Hero Rescues Injured Man
टायर फटने से गिरा बाइक सवार, घायल
Gorakhpur News - गगहा गजपुर मार्ग पर सिलनी पुलिया के पास शनिवार शाम टायर फटने से एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक सवार राम भजन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण विकास सिंह ने उन्हें अपनी कार से अस्पताल पहुँचाया...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 26 April 2025 11:13 PM

गगहा संवाद। गगहा गजपुर मार्ग पर सिलनी पुलिया के पास शनिवार शाम टायर फटने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो और मौके पर बेहोश पड़ा था। तभी कार से गुजर रहे ग्रामीण विकास सिंह ने बाइक सवार को अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया साथ ही पुलिस को सूचना दी। घायल की पहचान राम भजन सिंह (45) पुत्र कौशल किशोर सिंह के रूप में हुई है। वे गोला इलाके के रामपुर बघौरा गांव के निवासी हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को थाने पर ले जाकर परिजनों को सूचना दी है। एसआई विकास भदोरिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया पहले से ही टायर फट गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।