Faridabad Job Fair 149 Youths Hired by Minister Krishan Pal Gurjar रोजगार मेले में 149 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र , Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Job Fair 149 Youths Hired by Minister Krishan Pal Gurjar

रोजगार मेले में 149 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

फरीदाबाद के सेक्टर 29 में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 149 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। इस अवसर पर पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। पीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 26 April 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
रोजगार मेले में 149 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

फरीदाबाद। सेक्टर 29 में शनिवार को आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 149 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। इस दौरान पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की नीति के तहत देशभर में 15वां रोजगार मेला आयोजित किया गया। इसी क्रम में फरीदाबाद के सेक्टर 29 स्थित राष्ट्रीय सीमा शुल्क अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स अकादमी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए और उन्हें संबोधित किया। फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 149 युवाओं को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपे और उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि रोजगार मेला युवाओं के लिए भविष्य को संवारने का सुनहरा अवसर है। मोदी सरकार शुरू से ही युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रही है। आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं, वे 2047 के भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आज का युवा अपने परिश्रम और नए आविष्कारों से दुनिया को भारत की ताकत दिखा रहा है। उन्होंने नव नियुक्त युवाओं से कहा कि वे अपने कौशल को निरंतर बढ़ाएं और राष्ट्र की सेवा करें। इसके साथ ही ‘आईजीओटी कर्मयोगी मंच का उपयोग कर खुद को लगातार आगे बढ़ाते रहें। कार्यक्रम में विधायक मूलचंद शर्मा, धनेश अदलखा, सतीश फागना, मेयर प्रवीण जोशी, केंद्रीय माल और सेवा कर आयुक्त नवीन जैन समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।