Daylight Shooting in Harnaut Two Gunshots Fired at Man in Auto Rickshaw हरनौत में दिनदहाड़े ऑटो पर सवार अधेड़ को बदमाशों ने मारीं दो गोलियां, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDaylight Shooting in Harnaut Two Gunshots Fired at Man in Auto Rickshaw

हरनौत में दिनदहाड़े ऑटो पर सवार अधेड़ को बदमाशों ने मारीं दो गोलियां

हरनौत में दिनदहाड़े ऑटो पर सवार अधेड़ को बदमाशों ने मारीं दो गोलियांहरनौत में दिनदहाड़े ऑटो पर सवार अधेड़ को बदमाशों ने मारीं दो गोलियांहरनौत में दिनदहाड़े ऑटो पर सवार अधेड़ को बदमाशों ने मारीं दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 26 April 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
हरनौत में दिनदहाड़े ऑटो पर सवार अधेड़ को बदमाशों ने मारीं दो गोलियां

हरनौत में दिनदहाड़े ऑटो पर सवार अधेड़ को बदमाशों ने मारीं दो गोलियां पैर और जांघ में लगीं गोलियां, प्राथमिक उपचार के बाद घायल पटना रेफर बेटी से मिलने जा रहे थे हरनौत बाजार, 2 बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम फोटो हरनौत गोली : गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर छानबीन करते सदर डीएसपी-टू संजय कुमार जायसवाल व अन्य। हरनौत, निज संवाददाता। हरनौत बाजार के चंडी बाइपास स्थित गोरई मोड़ पर शनिवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाओं ने ऑटो पर सवार एक अधेड़ को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल चंडी थाना क्षेत्र के घोरहरी गांव निवासी स्व. लखन गोप के 56 वर्षीय पुत्र मसुदन यादव को कल्याणबिगहा अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है। बताया जाता है कि मसुदन यादव टेम्पो पर सवार होकर अपनी बेटी के घर हरनौत जा रहे थे। पोरई के पास पहुंचे तो घात लगाये बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले टेम्पो को रोकवाया और फिर अधेड़ को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं। घटना में मसुदन के पैर और जांघ में गोलियां लगीं। मौके से एक खोखा भी बरामद किया गया है। मच गयी अफरातफरी : अचानक हुई गोलीबारी से पोरई मोड़ के पास अफरा मच गयी। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस बीच घटना को अंजाम देकर बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले। सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पहले से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य इकठ्ठा किया है। पुलिस छानबीन में जुटी है। टेम्पो चालक से पुलिस कर रही पूछताछ: हरनौत के थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि टेम्पो को जब्त कर लिया गया है। चालक से पूछताछ की जा रही है। ताकि, अपराधियों की पहचान की जा सके। घटना के कारणों के बारे में अबतक पता नहीं चल पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।