Fire Rages in Pipna Village Forests Villagers Demand Action from Forest Department सल्ट के पीपना गांव में दो दिन से धधक रहे जंगल, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsFire Rages in Pipna Village Forests Villagers Demand Action from Forest Department

सल्ट के पीपना गांव में दो दिन से धधक रहे जंगल

सल्ट विकास खंड के पीपना गांव में पिछले दो दिनों से आग धधक रही है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आग के कारण वन्य संपदा और जीवों को नुकसान हो रहा है। सामाजिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 26 April 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
सल्ट के पीपना गांव में दो दिन से धधक रहे जंगल

जिले के सल्ट विकास खंड के पीपना गांव में पिछले दो दिनों से गांव की नाप भूमि और वन पंचायत के जंगलों में आग धधकी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। लेकिन कर्मचारियों ने ग्रामीणों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। पीपना गांव के पास लगे जंगल में बीते वृहस्तिवार से वन पंचायत के जंगल और उससे लगी नाप भूमि में भीषण आग लगी हुई है। अाग के कारण जहां वन्य संपदा और जीवों को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं जंगल की आग से फैल रही धुंध के कारण पर्यावरण को भी लगातार नुकसान पहुंच रहा है। पीपना गांव के सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कड़ाकोटी ने बताया के ग्रामीणों ने वन विभाग के हेल्प लाइन नंबरों पर संबंधित कर्मचारियों काे आग लगने की सूचना भी दी गई। लेकिन विभाग के अधिकारियों ने चंद कर्मचारियों को वहां भेजा तो सही। लेकिन वह बिना आग बुझाए वहां से चले गए। कड़ाकोटी ने बताया कि वनाग्नि की इस घटना में कई ग्रामीणों के घास के लूटे भी जलकर राख हो गए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।

पैंसिया पीपना क्षेत्र के नेवलगांव और उसके आसपास के कुछ जंगलों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद संबंधित क्षेत्रों में टीम भेजकर आग पर काबू पा लिया गया है।

उमेश पांडे, रेंजर जौरासी रेंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।