बरौनी-ग्वालियर समेत तीन ट्रेनों का रूट बदला
मुजफ्फरपुर में कानपुर पुल-कानपुर सेंट्रल के बीच इंजीनियरिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का मार्ग अस्थायी रूप से परिवर्तित किया गया है। 28 अप्रैल से शुरू होने वाली बरौनी-एर्णाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस,...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लखनऊ मंडल के कानपुर पुल-कानपुर सेंट्रल के बीच इंजीनियरिंग कार्य होगा। इसे लेकर ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक दिया गया है। नतीजतन कुछ ट्रेनों का मार्ग अस्थायी तौर पर परिवर्तित किया गया है।
पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि बरौनी से 28 अप्रैल को खुलनेवाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस गोरखपुर-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल होकर चलाई जायेगी। बरौनी से 28 एवं 29 अप्रैल को खुलनेवाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल छपरा-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी। दरभंगा से 28 अप्रैल को खुलनेवाली 15557 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-गाजियाबाद होकर चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।