KKR vs PBKS match called off due to rain see top 5 photos priyansh arya prabhsimran singh eden gardens kolkata KKR vs PBKS मैच के रोमांच में बारिश बनी विलेन, प्रियांश-प्रभसिमरन की पारी बेकार; देखिए तस्वीरें
Hindi NewsफोटोKKR vs PBKS मैच के रोमांच में बारिश बनी विलेन, प्रियांश-प्रभसिमरन की पारी बेकार; देखिए तस्वीरें

KKR vs PBKS मैच के रोमांच में बारिश बनी विलेन, प्रियांश-प्रभसिमरन की पारी बेकार; देखिए तस्वीरें

KKR vs PBKS: कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के मैच के रोमांच पर बारिश ने पानी फेर दिया। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने शानदार पारियां खेलीं। लक्ष्य 202 का था तो उम्मीद थी कि केकेआर की टीम तगड़ी टक्कर देगी। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। देखिए तस्वीरें...

DeepakSat, 26 April 2025 11:55 PM
1/5

सबकुछ पानी-पानी

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मैच ईडन गार्डंस में खेला जा रहा था। चलते मैच में अचानक आई बारिश ने सबकुछ पानी-पानी कर दया।

2/5

निराशा

पंजाब की टीम ने बड़ा स्कोर किया था। उम्मीद थी कि यह मैच जीतकर वह प्वॉइंट्स टेबल में खुद को बेहतर बनाएगी। लेकिन बारिश के चलते मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हो गया। ऐसे में पंजाब के स्पिनर हरप्रीत ब्रार काफी निराश नजर आए।

3/5

केकेआर का खेमा भी हताश

ऐसा नहीं है कि सिर्फ पंजाब के ही खिलाड़ी निराश थे। बारिश आने के चलते हताशा का मंजर केकेआर के खेमे में भी नजर आ रहा था।

4/5

प्रियांश आर्या-प्रभसिमरन सिंह का धमाल

पंजाब किंग्स की तरफ प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। प्रियांश ने 35 बॉल पर 69 रन और प्रभसिमरन सिंह ने 49 गेंद पर 83 रनों की पारी खेली।

5/5

दर्शक भी उदास

बड़ी संख्या में कोलकाता नाइट राइडर्स के समर्थक मैच देखने आए थे। लेकिन बारिश के खलल के चलते पड़ी बाधा ने इन दर्शकों को भी उदास कर दिया।