Road Accidents in Bahraich One Dead and Six Injured in Multiple Incidents मेडिकल कॉलेज में घायल भर्ती, दो की हालत गंभीर, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsRoad Accidents in Bahraich One Dead and Six Injured in Multiple Incidents

मेडिकल कॉलेज में घायल भर्ती, दो की हालत गंभीर

Bahraich News - बहराइच में सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मृतक भगवान दीन की पत्नी और बेटी भी गंभीर रूप से घायल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 27 April 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज में घायल भर्ती, दो की हालत गंभीर

बहराइच, संवाददाता । जिले के विभिन्न मार्गों पर सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई और छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। मृतक की पत्नी व पुत्री समेत सभी घायलों को इलाज के लिये मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे बहराइच - लखनऊ हाइवे के दरगाही पुरवा के पास रोडवेज बस की टक्कर से फखरपुर थाने के ग्राम बुबकापुर के मजरा शिवराजपुर निवासी बाइक सवार भगवान दीन (35) पुत्र केढ़ी व उसकी पत्नी पिंका देवी व पुत्री ऊषा गम्भीर रूप से घायल हो गई। सभी घायलों को मेडिकल कालेज लाया गया , जहां चिकिस्तक ने परीक्षण के बाद भगवान दीन को मृत घोषित कर दिया। मृतक फखरपुर कस्बे आ रहा था।

उधर , रिसिया थाने के पेरी गांव के पास शुक्रवार की शाम दो बाइकों की भिड़ंत में इसी थाने के सुकई पुरवा निवासी अखिलेश पाल (21) पुत्र चौभुजी नाथ व सुधारे (19) पुत्र हरिश्चन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को इलाज के लिये मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। दूसरी ओर हरदी थाने के सरबदहा गांव के पास तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर में इसी थाने के तिवारी गांव निवासी शहबाज पुत्र किस्मत अली घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।

वहीं बहराइच - गोण्डा हाइवे के शिवदहा मोड़ के पास तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से बाइक सवार पयागपुर के शिवदहा निवासी लवकुश (14) पुत्र राम कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल किशोर को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।

------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।