जेपी विवि: 51 छात्रों को मिला रोजगार का मौका, बेहतर कंपनियों ने किया चयन
नियुक्ति, अप्रेंटिसशिप के बाद स्थायी नौकरी कुलपति के नेतृत्व में चौथे कैंपस ड्राइव का आयोजन, छात्रों में उत्साह फ़ोटो-10 जेपीयू के सीनेट हॉल में कैंपस प्लेसमेंट के लिए बैठे अभ्यर्थी पेज छह की लीड छपरा,...

छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में शनिवार को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एमआरएफ और सिएट जैसी नामचीन कंपनियों ने 51 छात्रों का चयन किया। इनमें 41 पुरुष और 10 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। सभी चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति कंपनी के हैदराबाद और गुजरात स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में की जाएगी। कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने प्लेसमेंट ड्राइव का उद्घाटन करते हुए छात्रों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए देश की प्रमुख कंपनियों के दरवाजे अब खुल चुके हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को बेहतर अवसर दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। तीन साल के अप्रेंटिस के बाद वेतन मिलेगा दुगना कंपनी के प्रतिनिधि अभिषेक कुमार ने बताया कि चयनित छात्रों को तीन वर्ष तक अप्रेंटिसशिप कराई जाएगी। इस अवधि में उन्हें ₹18,000 से ₹19,500 प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। कार्य अवधि प्रतिदिन 8 घंटे की होगी और रविवार को अवकाश रहेगा। अप्रेंटिसशिप पूरा करने के बाद छात्रों को केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रमाण पत्र मिलेगा और उन्हें कंपनी में स्थायी नियुक्ति दी जाएगी, जिसमें वेतन ₹35,000 से ₹40,000 प्रतिमाह होगा। साथ ही आवास समेत अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। अब तक चार प्लेसमेंट कैंप का आयोजन विश्वविद्यालय में इस माह का दूसरा और कुल मिलाकर चौथा प्लेसमेंट ड्राइव था। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, कुलपति के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही छात्रों के प्लेसमेंट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल का गठन कर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके तहत अब तक ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, टेक महिंद्रा, फ्लिपकार्ट और डिक्सन टेक्नोलॉजी जैसी कंपनियों ने भी प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किए हैं। गोपालगंज में भी हो चुका है कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन कमला राय महाविद्यालय, गोपालगंज में भी कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन कराया जा चुका है। कंपनियों के अधिकारियों ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए भविष्य में भी प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने की बात कही।इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. नारायण दास, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के संयोजक प्रो. कृष्ण कुमार, प्रो. देवांशु कुमार, स्निग्धा सिंह और जनसंपर्क अधिकारी राजेश पांडेय समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।