Two Arrested in Dhanbad for Extortion and Violence Sheikh Guddu and Sachin Gyali इंटक नेता शेख गुड्डू रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTwo Arrested in Dhanbad for Extortion and Violence Sheikh Guddu and Sachin Gyali

इंटक नेता शेख गुड्डू रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार

मधुबन पुलिस ने शेख गुड्डू को आउटसोर्सिंग कंपनी से रंगदारी मांगने और सचिन ग्याली को खरखरी गोलीकांड में गिरफ्तार किया। गुड्डू पर 5 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप है। दोनों को न्यायिक हिरासत में धनबाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 27 April 2025 06:48 AM
share Share
Follow Us on
इंटक नेता शेख गुड्डू रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार

बाघमारा, प्रतिनिधि मधुबन पुलिस ने शुक्रवार की देर रात खरखरी के इंटक नेता शेख गुड्डू को आउटसोर्सिंग कंपनी से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया। वहीं खरखरी गोलीकांड व हिंसक झड़प मामले के नामजद आरोपी सचिन ग्याली को भी सिनिडीह से गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में धनबाद जेल भेज दिया।

बता दें कि शेख गुड्डू करीब एक माह पूर्व ही जेल से छूट कर बाहर आया था। उस पर गोलीबारी करने का आरोप था। उस वक्त पुलिस ने उसे बोकारो में छापेमारी कर गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को उसकी गिरफ्तारी हिलटॉप कंपनी से रंगदारी मांगने के आरोप में की गई है। गुड्डू पर कंपनी प्रबंधन से 5 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप है। पुलिस के अनुसार इस मामले में कंपनी प्रबंधन द्वारा शेख गुड्डू के खिलाफ मधुबन पुलिस को लिखित दी गई थी। इसी आलोक में पुलिस ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार शेख गुड्डू के खिलाफ बाघमारा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के कई थानों में आपराधिक केस दर्ज हैं।

इधर दूसरी ओर जनवरी माह में खरखरी के हिलटॉप साइट पर दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी व हिंसक झड़प मामले में सचिन ग्याली की गिरफ्तारी हुई है। सचिन उक्त घटना में नामजद आरोपी बताया जा रहा है। इस संबंध में मधुबन थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शेख गुड्डू को हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी प्रबंधन से रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। वहीं सचिन ग्याली खरखरी हिंसक झड़प मामले में नामजद आरोपी है एवं पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी। दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।