Chickenpox Outbreak in Dhanbad Village Health Department on High Alert गर्मी के साथ धनबाद में चिकन पॉक्स ने दी दस्तक, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsChickenpox Outbreak in Dhanbad Village Health Department on High Alert

गर्मी के साथ धनबाद में चिकन पॉक्स ने दी दस्तक

धनबाद के बांसगजरा गांव में गर्मी के मौसम में चिकन पॉक्स के 10 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति का जायजा लिया और मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है। ग्रामीणों को बीमारी के लक्षणों और सावधानियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 27 April 2025 06:48 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी के साथ धनबाद में चिकन पॉक्स ने दी दस्तक

धनबाद, प्रमुख संवाददाता गर्मी आते ही धनबाद में संक्रामक बीमारियों ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। पथराकुल्ही के बांसगजरा गांव में चिकन पॉक्स के 10 मरीज मिले हैं। एक गांव में एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सकते में है। सूचना मिलते ही इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) की टीम ने गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांव के सभी मरीजों का सिम्पटोमेटिक ट्रीटमेंट किया जा रहा है। मरीजों को दवाइयों के साथ-साथ साफ-सफाई रखने और आराम करने की सलाह दी गई है। टीम ने गांव में निगरानी बढ़ा दी है ताकि बीमारी के फैलाव को रोका जा सके। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ ऋतुराज अग्रवाल ने बताया कि चिकन पॉक्स एक वायरल संक्रमण है। यह अधिकतर गर्मी के मौसम में फैलता है। यह बीमारी बच्चों में ज्यादा देखने को मिलती है। बड़े भी इससे संक्रमित हो सकते हैं। बांसगजरा गांव में हर उम्र के लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में जागरुकता अभियान शुरू कर दिया है। ग्रामीणों को बीमारी के लक्षण, सावधानियों और समय पर इलाज की जरूरत के बारे में बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहा गया है कि यदि किसी में नए लक्षण दिखाई दें तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है।

विभाग अपने स्तर से आवश्यक कदम उठा रहा है। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएमओ) डॉ चंद्रभानु प्रतापन ने कहा है कि गांव में पीड़ित लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा सभी केंद्रों को निर्देश दिया गया है कि चिकन पॉक्स के मरीज मिलते ही तत्काल इसकी सूचना मुख्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि एहतियातन कदम उठाया जा सके।

ये बरतें सावधानी

जिले के जानेमाने फिजिशियन डॉ एके सिंह के अनुसार चिकन पॉक्स से बचाव के लिए संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखना जरूरी है। व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखना और समय पर वैक्सीनेशन कराना जरूरी है। संक्रमित व्यक्ति को आराम करने और दानों को खुजलाने से बचने की सलाह दी जाती है। संक्रमण और न फैले तथा त्वचा पर निशान न पड़े।

यह है लक्षण

- पूरे शरीर में लाल दाने

- तेज बुखार

- खुजली

- थकान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।