टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज में डॉक्टरों के लिए निकली बहाली
टाटा स्टील की मेडिकल सर्विसेज डिवीजन में मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर-एएफआईएच के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 16 मई है। इच्छुक उम्मीदवार 0 से 9 वर्षों के अनुभव के साथ...

टाटा स्टील की मेडिकल सर्विसेज डिवीजन में मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर-एएफआईएच (एसोसिएट फेलो ऑफ इंडस्ट्रियल हेल्थ) के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गये हैं। यह बहाली कंपनी के झारखंड और ओडिशा स्थित विभिन्न केंद्रों के लिए निकाली गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित की गई है। जारी अधिसूचना के मुमाबिक, इन पदों के लिए 0 से 9 वर्षों के अनुभव वाले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल से 16 मई तक टाटा स्टील की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार https://www.tatasteel.com/careers/ पर विजिट कर सकते हैं।
मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एमबीबीएस निर्धारित की गई है, जबकि मेडिकल ऑफिसर-एएफआईएच के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस के साथ एएफआईएच कोर्स होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, एक मान्य मेडिकल रजिस्ट्रेशन नंबर प्रमाणपत्र भी अनिवार्य है। यह बहाली अनुबंध और स्थायी, दोनों आधारों पर होगी। दिव्यांग उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जो प्रत्यक्ष रूप से या वर्चुअल माध्यम से आयोजित होंगे। नियुक्तियां टाटा स्टील के प्रमुख परिचालन केंद्रों जमशेदपुर, नोवामुंडी, मेरामंडली, वेस्ट बोकारो, झरिया और जोड़ा में की जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।