tension in jodhpur over insult to hanuman flag police force deployed जोधपुर में भगवा झंडे के अपमान को लेकर तनाव, बंद रहे बाजार; फोर्स तैनात, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़tension in jodhpur over insult to hanuman flag police force deployed

जोधपुर में भगवा झंडे के अपमान को लेकर तनाव, बंद रहे बाजार; फोर्स तैनात

जोधपुर के सर्राफा बाजार में खड़ी एक कार से भगवान हनुमान की तस्वीर वाले झंडे का अपमान करने के विरोध में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, जोधपुरSun, 27 April 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
जोधपुर में भगवा झंडे के अपमान को लेकर तनाव, बंद रहे बाजार; फोर्स तैनात

जोधपुर के सर्राफा बाजार में खड़ी एक कार से भगवान हनुमान की तस्वीर वाले झंडे का अपमान करने के विरोध में भारी आक्रोश है। बताया जाता है कि बाजार में खड़ी एक कार से भगवान हनुमान की तस्वीर वाले झंडे को कथित तौर पर हटाकर जमीन पर फेंकने का वीडियो वायरल होने के बाद घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं। माहौल गरमाता देख पुलिस ऐक्शन में आ गई। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

यह घटना शुक्रवार रात शहर के आभूषण और सर्राफा व्यापार केंद्र घोडों का चौक इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। आरोपी बाजार में काम करता था। शनिवार को घटना से आक्रोशिश स्थानीय व्यापारी उस दुकान के बाहर जमा हुए जहां आरोपी काम करता था। हालांकि, दुकान मालिक शौकत अली नहीं आया।

वारदात को अंजाम देने वाले गुनहगार के खिलाफ ऐक्शन की मांग को लेकर हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों के कई सदस्यों ने सोजती गेट पुलिस चौकी तक मार्च किया। डीसीपी (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि व्यापार संघ के सदस्य और विभिन्न संगठनों के नेता पहुंचे और बाजार बंद करा दिया। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। हालांकि, शाम को बाजार खुल गया।

जोधपुर ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि आरोपी जिस दुकान में काम करता था, उसके मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। नवीन सोनी ने आरोप लगाया कि दुकान का मालिक घटना के बाद से फरार है। वह भी पश्चिम बंगाल से है। दुकान का मालिक शौकत अली अपने कट्टरपंथी विचारों और गतिविधियों के लिए जाना जाता है। डीसीपी (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद व्यापारी दुकान के बाहर एकत्र हो गए।