IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List After KKR vs PBKS Match 44 Priyansh Arya Enters Top 10 Surpasses Shubman Gill ऑरेंज कैप रेस में प्रियांश आर्य की धमाकेदार एंट्री, शुभमन गिल ने झेला नुकसान; पर्पल कैप किसके पास?, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List After KKR vs PBKS Match 44 Priyansh Arya Enters Top 10 Surpasses Shubman Gill

ऑरेंज कैप रेस में प्रियांश आर्य की धमाकेदार एंट्री, शुभमन गिल ने झेला नुकसान; पर्पल कैप किसके पास?

IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List: पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्य ने ऑरेंज कैप रेस में धमाकेदार एंट्री मारी है। शुभमन गिल ने एक स्थान का नुकसान झेला है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
ऑरेंज कैप रेस में प्रियांश आर्य की धमाकेदार एंट्री, शुभमन गिल ने झेला नुकसान; पर्पल कैप किसके पास?

IPL 2025 Orange Purple Cap Updated List: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला गया आईपीएल 2025 का 44वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। पीबीकेएस ने टॉस जीतने के बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 201/4 का स्कोर खड़ा किया। वहीं, केकेआर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक ओवर में 7/0 का स्कोर बनाया तो तेज आंधी और बारिश ने अड़ंगा लगा दिया। मैच भले ही बेनतीजा रहा लेकिन आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप रेस में बदलाव देखने को मिला। पंजाब के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर ऑरेंज कैप रेस में धमाकेदार एंट्री की है। उन्होंने केकेआर वर्सेस पीबीकेएस मैच में 35 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 69 रन बनाए। यह 23 वर्षीय प्लेयर की दूसरी 50 प्लस पारी है।

प्रियांश मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह 9 मैचों में 35.88 की औसत से 323 रन बना चुके हैं। केएल राहुल ने 7 मैचों में 64.60 की औसत से 323 रन जुटाए। प्रियांश के आगे बढ़ने के साथ शुभमन गिल को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह दसवें पायदान पर खिसक गए हैं। गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान गिल ने 8 मैचों में 43.57 की औसत से 305 रन जोड़े हैं। ऑरेंज कैप फिलहाल जीटी के ओपनर साई सुदर्शन के सिर सजी है। उन्होंने 8 मुकाबलों में 52.12 की औसत से 417 रन बनाए हैं। उनके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बैटर विराट कोहली हैं, जिनके बल्ले से 9 मैचों में 392 रन निकले हैं। कोहली का औसत 65.33 का है।

आईपीएल 2025 ऑरेंज कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचरनऔसत
साई सुदर्शन841752.12
विराट कोहली939265.33
निकोलस पूरन937747.12
सूर्यकुमार यादव937362.17
जोस बटलर835671.20
यशस्वी जायसवाल935639.55
मिशेल मार्श734443.00
एडेन मार्करम932636.22
केएल राहुल732364.60
प्रियांश आर्य932335.88
शुभमन गिल830543.57
ये भी पढ़ें:ये है अवॉर्ड का असल हकदार...कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच जीतकर क्यों हुआ अफसोस?

पर्पल कैप अभी प्रसिद्ध कृष्णा के पास है। गुजरात टाइटंस के पेसर प्रसिद्ध ने 8 मैचों में 16 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि, प्रसिद्ध से जल्द ही पर्पल कैप छिन सकती है। आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के खाते में भी 16 विकेट हैं। उन्होंने 9 मैचों में इतने शिकार किए। आरसीबी की रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) से भिड़ंत होगी। अगर हेजलुवड इस मैच में एक विकेट लेने में कामयाब रहे तो प्रसिद्ध को पछाड़ देंगे। गुजरात को अगला मैच सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध खेलना है। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के पेसर हर्षल पटेल 13 विकेटों के साथ चौथे पायदान पर हैं।

आईपीएल 2025 पर्पल कैप लिस्ट-

प्लेयरमैचविकेटऔसत
प्रसिद्ध कृष्णा81614.12
जोश हेजलवुड 91617.18
नूर अहमद91417.78
हर्षल पटेल81318..76
साई किशोर81216.33
कुलदीप यादव81217.33
हार्दिक पांड्या81218.91
क्रुणाल पांड्या91220.66
मोहम्मद सिराज81223.58
खलील अहमद91224.00
शार्दुल ठाकुर91228.00