डलमऊ में 300 सौ घरों की बिजली गुल
Raebareli News - डलमऊ में विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण तीन सौ घरों की बिजली गुल हो गई है। लोग आक्रोशित हैं क्योंकि कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं का फोन उठाना बंद कर दिया। विद्युत फॉल्ट के कारण 24...

डलमऊ,संवाददाता। विद्युत उपकेंद्र में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के चलते करीब तीन सौ घरो की बिजली गुल हो गई है। इसके बाद कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं का फोन उठाना बंद कर दिया। जिससे कस्बे वासियों मे कर्मचारियों के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को रात्रि करीब एक बजे डलमऊ कस्बे के मोहल्ला टिकैत गंज डल पार्क के लगे ट्रांसफार्मर के पास विद्युत फाल्ट होने से करीब 24 घंटे से कस्बे के मोहल्ला टिकैत गंज और शेरन्दाजपुर के करीब तीन सौ घरों की बिजली गुल है। कस्बा निवासी शैलेन्द्र कुमार, गोविंद, आनन्द, छोटू, दीपक सहित अन्य लोगो ने बताया कि डलमऊ विद्युत पावर हाउस उपकेंद्र में तैनात कर्मचारियों की मनमानी कार्य शैली से लोग परेशान हैं। कस्बे की लगातार खराब विद्युत आपूर्ति के मामले की शिकायत कस्बे वासी विद्युत उपकेंद्र में कर रहे हैं। अधिक शिकायत होने पर कर्मचारियों ने मनमानी तरीके से विद्युत फॉल्ट ठीक करने प्रयास किया।कुछ देर तक विद्युत आपूर्ति संचालित हुई इसके बाद अचानक ट्रांसफार्मर के पास केवल जलने लगा। कर्मचारियों ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद कराई। इस संबंध में एक्सईएन मन्नू सिंह ने बताया कि कस्बे की विद्युत आपूर्ति फाल्ट होने की वजह से बाधित है, शाम तक विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।