संगठन के विस्तार व मजबूती को लेकर कांग्रेस की बैठक
चंदवारा में प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद बर्णवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें संगठन विस्तार और कार्य प्रणाली पर चर्चा की गई। पर्यवेक्षक नवनीत ओझा ने एकता का महत्व बताया। बर्णवाल ने जल्द ही जिला कमेटी को...

चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद बर्णवाल के आवासीय कार्यालय में शनिवार को पार्टी संगठन विस्तार और उसकी कार्य प्रणाली को बैठक हुई। पर्यवेक्षक नवनीत ओझा ने कहा कि संगठन तभी चलता है ,जब सब मिलकर साथ चलते हैं। किसी भी समस्या के समाधान का मंत्र एकता है, जो हम सभी को अपने दिल में उतारना है। प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद बर्णवाल ने कहा कि बहुत जल्द प्रखंड कमेटी, मंडल कमेटी और पंचायत कमेटी के पदाधिकारियों का गठन कर जिला कमेटी को अनुमोदन के लिए सौंप दिया जाएगा। बैठक में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के 28 अप्रैल को कोडरमा आगमन की तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में पार्टी के मो अनवर,अनिल दास,रामलखन यादव,राजू दास,अर्जुन साव, प्रदीप सिंह, खुर्शीद आलम, मोती दास, राजेंद्र साहू, द्वारिका पासवान, संजय चंद्रवंशी, तुलसी दास, सद्दाम अंसारी, असगर अंसारी, पप्पू दास आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।