Public Hearing Addresses Land Issues in Bhagwanpur Hat जनता दरबार में भूमि संबंधी दाखिल पांच मामलों की सुनवाई , Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsPublic Hearing Addresses Land Issues in Bhagwanpur Hat

जनता दरबार में भूमि संबंधी दाखिल पांच मामलों की सुनवाई

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। इस योजना के तहत, किसानों को एक फॉर्मर आईडी दी जानी है, जो उनके भूमि विवरण से जुड़ी होती है। फार्मर्स रजिस्ट्री पूर्ण कर किसानों को 12 डिजिट की आईडी दी जायेगी। इसके आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 26 April 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
 जनता दरबार में भूमि संबंधी दाखिल पांच मामलों की सुनवाई

भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के समस्याओं के स्थानीय स्तर पर निपटारा करने के लिए शुक्रवार को बीडीओ के कार्यालय कक्ष में बीडीओ कुमार विशाल व सीओ धीरज कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन कर समस्याओं की सुनवाई की। इसमें विभिन्न गांवों से दाखिल किए गए पांच फरियादियों की समस्याओं की अधिकारियों ने सुनवाई की। इस जनता दरबार में दाखिल सभी मामले भूमि संबंधी समस्याओं से जुड़े थे। जनता दरबार में बलहां एराजी पंचायत के सहसा गांव की सुनीता कुमारी भूमि विवाद की समस्या लेकर पहुंची। ब्रह्मस्थान पंचायत के जगदीशपुर गांव के अमरजीत मांझी अपने भूमि के दाखिल खारिज के आवेदन को निरस्त करने के कारण की सूचना अंचल कार्यालय द्वारा नहीं दिए जाने की फरियाद लेकर पहुंचे थे। छपरा के शंकर कुमार भूमि की समस्या, कौड़िया पंचायत के अतेन्द्र कुमार व योगेन्द्र मांझी भी भूमि संबंधी समस्या को लेकर जनता दरबार में आए थे। बीडीओ ने बताया कि जनता दरबार में आए सभी लोगों की समस्याओं को सुनी गई और इसके निष्पादन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।