प्रखंड मुख्यालय पर धरना देने का लिया निर्णय
हसनपुर बागर में महागठबंधन दलों की बैठक हुई, जिसमें आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। नेताओं ने केंद्र सरकार की नाकामी पर सवाल उठाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की। सभी ने...

नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड के हसनपुर बागर में महागठबंधन दलों की शुक्रवार को बैठक हुई। अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष गंगाराम महतो ने की। बैठक में राजद, कांग्रेस, भाकपा, माकपा, माले, वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया। मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। उपस्थित नेताओं ने मौजूदा केंद्र सरकार के दावे पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार का ज्यादातर समय विपक्षी नेताओं को टारगेट करने उसे जेल में बंद करने के षड्यंत्र में बीतता है। देश की सीमा और सीमा के भीतर आतंकी हमला खुफिया विभाग की नाकामी है। आतंकी हमले की उच्च स्तरीय जांच करने की भी मांग की। सर्वसम्मति से पांच मई को महागठबंधन का प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर सीपीआई के अंचल मंत्री चंद्रभूषण चौधरी, माकपा के कामेश्वर झा, वीआईपी के फुलेना सहनी, कांग्रेस के सुरेश पासवान, माले के मुक्तिनारायण सिंह सहित संजीव सिंह मो. नाजिम, मो. नसीम, श्रीराम सिंह, शिव शंकर सिंह, विष्णुदेव सदा, पप्पू सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।