सिमरिया गोलम्बर से बलिया तक फोरलेन एनएच-31 के सौंदर्यीकरण की पहल शुरू
डीएम ने सिमरिया में जिले का प्रवेश द्वार, विभिन्न स्थलों पर आकृति निर्माण, रोडवे लाइट, स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था कराने का भेजा प्रस्ताव

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। सिमरिया गोलम्बर से बलिया तक एनएच-31 का सौंदर्यीकरण होगा। इसके लिए डीएम तुषार सिंगला ने प्रबंध निदेशक बुडको पटना को पत्र लिखा है। उन्होंने सिमरिया में बेगूसराय जिले का प्रवेश द्वार, एनएच 31 पर विभिन्न स्थलों पर आकृति निर्माण, रोडवे लाइट, स्ट्रीट लाइट आदि की व्यवस्था कराने का प्रस्ताव भेजा है। औंटा-सिमरिया सिक्स लेन ब्रिज बन कर तैयार हो चुका है। ऐसे में उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले विक्रमशिला सेतु, श्रीकृष्ण सेतु एवं महात्मा गांधी सेतु के अलावा लोग आवागमन के लिए औंटा-सिमरिया सिक्स लेन ब्रिज का भी उपयोग करेंगे। इससे अब बेगूसराय जिले में लगातार भारी वाहनों से लेकर छोटे वाहनों का आवागमन चालू रहेगा। बताया गया कि बेगूसराय जिले में सिमरिया धाम है। वहां पर सालों भर विविध धर्मिक अनुष्ठान, मुंडन, कल्पवास मेला, दाह संस्कार गंगा स्नान आदि को लेकर भीड़-भाड़ बनी रहती है। प्रथम चरण में सीढ़ी घाट का निर्माण कार्य कराया गया है। द्वितीय चरण में मिथिला हाट के तर्ज पर सिमरिया घाट एवं कल्पवास मेला क्षेत्र का विकास किया जाएगा। साथ ही सिमरिया धाम का पर्यटन विभाग को हस्तांतरण प्रस्तावित है। इससे इस क्षेत्र में पर्यटन उद्योग को और भी बढ़ावा मिलेगा। डीएम ने पत्र में बीहट नगर परिषद, बेगूसराय नगर निगम एवं बलिया नगर परिषद के सिमरिया से लेकर बलिया एनएच 31 तक सौंदर्यीकरण करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि इससे तीनों क्षेत्र के अला पूरे बेगूसराय शहर के सौंदर्यीकरण में वृद्धि होगी। गौरतलब है कि बेगूसराय जिला बिहार का एक औद्योगिक नगरी है। साथ ही सिमरिया धाम यहां की खुबसूरती में चार-चांद लगाता है। सिमरिया गोलंबर से एनएच 31 बलिया तक प्रवेश द्वार आदि के निर्माण होने से बेगूसराय जिले में प्रवेश करने वाले आगंतुकों को जिले की एक अलग खूबसूरत पहचान दिखेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।