जमीन के विवाद का दोनों पक्षों में समझौते से हो निस्तारण: डीएम
Bareily News - डीएम अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्य और सीएम डैश बोर्ड की रैंकिंग की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को जमीन विवादों का समाधान आपसी समझौते से करने के निर्देश दिए और खनन की अवैध...

डीएम अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व कार्य और सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग की समीक्षा की। डीएम ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को जमीन के विवाद का निस्तारण दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौते के जरिए कराने के निर्देश दिए। खनन अधिकारी को सप्ताह में कम से कम तीन दिन फील्ड में बगैर वैध दस्तावेज के खनन की आवाजाही करने में गाड़ियों को जब्त करने के निर्देश दिए। मीटिंग में अधिकारियों ने बताया कि सीएम डैशबोर्ड पर राजस्व की 26वीं रैंक है। जिस पर डीएम ने सुधर करने को कहा। आबकारी विभाग की रैंक प्रदेश स्तर पर 61 और डी श्रेणी में है। डीएम ने 30 अप्रैल को पोर्टल फीडिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा। डूडा की खराब में सुधार लाने के लिए जिम्मेदार को नोटिस जारी करने की जिम्मेदारी एडीएम फाइनेंस को दी। डीएम ने एकीकृत आपदा राहत प्रबंधन के बारे में जानकारी की। डीएम ने राजस्व कोर्ट में पांच साल से अधिक समय से लंबित वादों का अभियान चलाकर निस्तारण कराने को कहा। डीएम ने सभी एसडीएम को लेखपाल और आरआई के लंबित प्रकरण की समीक्षा कर उनको निस्तारित कराने को कहा। डीएम ने एडीएम और एसडीएम को निचली कोर्ट के निरीक्षण की जिम्मेदारी दी। फैसले की फाइलों को पढ़ने को कहा। इस मौके पर एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम फाइनेंस संतोष बहादुर सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एडीएम न्यायिक देश दीपक सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।