Candlelight Vigil Held for Tourists Killed in Pahalgam Terror Attack पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsCandlelight Vigil Held for Tourists Killed in Pahalgam Terror Attack

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में जिला कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि दी गई। जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSat, 26 April 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मृतकों को कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिला कांग्रेस कार्यालय पर शुक्रवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सभी ने जिला अध्यक्ष प्रवीण चंद पांडेय के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर शहीद हुए पर्यटकों के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद पांडे ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी सहित पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है। शहीद हुए उन परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रगट करता है। सरकार जो भी निर्णय लेगी कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पाकिस्तान को नेस्तानाबूत करने के लिए हर पल तैयार रहेगा। उन्होंने कहा कि आज देश के हर नागरिक की मांग है कि जिस तरह से पहलगाम की धरती को निर्दोष पर्यटकों के खून से रक्तरंजित किया गया है, उसी तरह से पाकिस्तान की धरती को आतंकियों के रक्त से लाल किया जाय। यही शहीद हुए पर्यटकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सरकार ठोस कदम उठाते हुए कश्मीर में शांति बहाली पैदा करे ताकि पर्यटकों का विश्वास दुबारा जीता जा सके। इस दौरान शांति देवी, सुनील कुमार पांडेय, अहमद जमाल, अरुण पांडेय, मोइन अंसारी, अजय सिंह, राजीव गोंड, गुड्डू उपाध्याय, रमेश चौधरी, दयाशंकर चौधरी, सतीश साहनी, निसार अहमद, अखिलेश शर्मा, गोलू यादव, गिरीश चंद पांडेय, राजन लाला, बिट्टू सिंह, जमशेद अख्तर, जेपी मिश्र, सुग्रीव पासवान, मो. नजीर, विजय गुप्ता, संजय चौरसिया, घनश्याम मिश्रा, अभिषेक, रवि शर्मा, जय प्रकाश पांडेय, आचार्य जी, फैजान खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।