रिंकू हत्याकांड में इंस्पेक्टर जानी लाइन हाजिर, दो मुकदमे दर्ज
Meerut News - हिस्ट्रीशीटर रिंकू की हत्या के मामले में इंस्पेक्टर जानी को लाइन हाजिर किया गया है। डीआईजी ने जांच बैठाई और क्राइम ब्रांच को मामले की विवेचना सौंप दी। राहुल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।...

हिस्ट्रीशीटर रिंकू हत्याकांड में इंस्पेक्टर जानी पर गाज गिरी है। डीआईजी के आदेश पर इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर किया गया है और पूरे थाने पर जांच बैठाई गई है। रिंकू हत्याकांड और आजाद पर कातिलाना हमले को लेकर दो मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। मुकदमों की विवेचना भी डीआईजी ने क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर करा दी है और एसपी देहात को मॉनिटरिंग के लिए लगाया है। दूसरी ओर, इसी मामले में पुलिस ने एक हत्यारोपी राहुल को गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। वहीं, रिंकू के साथी सचिन से पूछताछ जारी है। जानी थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी रिंकू गुर्जर ने गुरुवार शाम को गांव में ही राहुल के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। राहुल को रिंकू ने हत्या की धमकी देकर रंगदारी मांगी थी। इसी को लेकर दोनों पक्ष में तनातनी चल रही थी। गुरुवार शाम को करीब सात बजे रिंकू ने अपने साथी सचिन निवासी हस्तिनापुर के साथ मिलकर हमला किया था। गोलीबारी में राहुल के भाई आजाद को पैर में गोली लगी थी। राहुल और कुछ ग्रामीणों ने रिंकू को घेरकर उसे गोली मारकर हत्या कर दी।
मामले में लापरवाही बरतने और 25 हजार के हिस्ट्रीशीटर अपराधी रिंकू की निगरानी नहीं करने पर डीआईजी कलानिधि नैथानी के आदेश पर इंस्पेक्टर जानी संजय कुमार पांडेय को लाइन हाजिर किया गया है। मामले में पूरे थाने पर जांच बैठाई गई है। सीओ से रिपोर्ट मांगी गई है। दूसरी ओर, घायल आजाद को अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को आजाद के बयान भी दर्ज कराए हैं।
----------------------------
राहुल गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश
रिंकू की हत्या में पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार किया है। राहुल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। रिंकू की हत्या में शामिल बाकी आरोपियों की पहचान के लिए भी काम किया जा रहा है। क्राइम ब्रांच जांच ट्रांसफर होने के बाद एक टीम ने घटनास्थल पर जांच शुरू की है।
---------------------------------
इंस्पेक्टर जानी और थाना पुलिस पर इसलिए कसा शिकंजा
25 हजार रुपये का इनामी अपराधी हिस्ट्रीशीटर रिंकू इलाके में पिछले सात दिन से सक्रिय था। इस संबंध में चौकी पुलिस और थाने पर सूचना दी गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इंस्पेक्टर ने आरोपी की धरपकड़ के लिए कोई टीम नहीं बनाई। रिंकू लोगों को धमकी दे रहा था, इसके बावजूद पुलिस उसे पकड़ने में फेल रही।
------------------------
पहला मुकदमा
पहला मुकदमा अपराध संख्या 190/2025 कृपाल सिंह की तहरीर पर रिंकू और अन्य के खिलाफ दर्ज कराया गया है। इसमें कातिलाना हमले की धारा लगाई गई है। कृपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम को उनके घर पर 7.15 बजे के आसपास रिंकू पुत्र रामे पल्सर बाइक पर पहुंचा था। रिंकू ने पिस्टल से दोनों बेटों राहुल और आजाद पर फायरिंग शुरू कर दी। बताया कि राहुल का रिंकू से पुराना विवाद है और इसी में हमला किया। एक गोली छोटे बेटे आजाद को पैर में लगी। इसके बाद बदमाशों का हल्ला मचा तो ग्रामीणों ने रिंकू की बाइक फूंक दी। रिंकू की पिस्टल कहीं गिर गई थी, जो अभी नहीं मिली है।
---------------------------------
दूसरा मुकदमा
जानी थाने में रिंकू की हत्या को लेकर दूसरा मुकदमा गांव के चौकीदार अनीस की तहरीर पर कराया गया है। अनीस ने राहुल और उसके साथ अज्ञात लोगों पर रिंकू की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। अनीस ने बताया कि गांव में रिंकू द्वारा राहुल के घर पर गोलीबारी की गई थी। इसी टकराव में राहुल और उसके साथ कुछ लोगों ने रिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।
---------------------------------
पांचली गांव में हुई घटना को लेकर दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। एक मुकदमा चौकीदार की तहरीर पर रिंकू की हत्या में राहुल के खिलाफ कराया गया है। वहीं, दूसरा मुकदमा राहुल के पिता कृपाल सिंह की तहरीर पर रिंकू के खिलाफ कातिलाना हमले का दर्ज कराया गया है। पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दोनों मुकदमों की जांच क्राइम ब्रांच ट्रांसफर कर दी गई है। इंस्पेक्टर जानी संजय कुमार पांडेय को लाइन हाजिर किया गया है और पूरे प्रकरण में अलग से जांच कराई जा रही है। रिंकू को छह गोलियां मारने की पुष्टि पोस्टमार्टम में की गई है।
-डॉ. राकेश कुमार मिश्रा, एसपी देहात मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।