Shafaat Hussain Criticizes Muslim Organizations for Community Issues and Advocates for Waqf Amendment Law वक्फ संशोधन कानून का विरोध करने वाले रजिस्टर्ड भू माफिया, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsShafaat Hussain Criticizes Muslim Organizations for Community Issues and Advocates for Waqf Amendment Law

वक्फ संशोधन कानून का विरोध करने वाले रजिस्टर्ड भू माफिया

Bareily News - उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक शफाअत हुसैन ने मुस्लिम समुदाय की गरीबी के लिए जमीयत उलमा ए हिंद और मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने वक्फ संशोधन कानून का समर्थन किया, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 26 April 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
वक्फ संशोधन कानून का विरोध करने वाले  रजिस्टर्ड भू माफिया

मुस्लिम समाज की गरीबी और पिछड़पन के लिए जमीयत उलमा ए हिंद और मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड जिम्मेदार हैं। यह दोनों संगठन कौम के हितैषी नहीं हैं। वक्फ संशोधन कानून का विरोध करने वाले रजिस्टर्ड भू-माफिया हैं। यह कहना है उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक शफाअत हुसैन का। शुक्रवार को शफाअत हुसैन ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता की। उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम के निदेशक शफाअत हुसैन ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून वक्फ प्रॉपर्टी की सुरक्षा करेगा। वक्फ वाई यूजर में जो संपत्तियां कब्जा की गई हैं। उनका सर्वे करके जांच की जाएगी। अब बोर्ड को साबित करना है कि यह वक्फ प्रॉपर्टी है। बगैर किसी दस्तावेज के प्रॉपर्टी को वक्फ मान लिया गया था। वक्फ संशोधन अधिनियम का सबसे ज्यादा फायदा गरीब मुसलमान को होगा। जिन लोगों ने वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है उनको आजाद कराया जाएगा। स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बनेंगे। गरीब मुस्लिम लोगों के लिए आवास भी आजाद होने वाली प्रॉपर्टी पर बनाए जाएंगे। वक्फ संशोधन कानून का आम मुस्लिम विरोध नहीं कर रहा है। सिर्फ माफिया और उनके गुर्गे अफवाह फैला रहे हैं। लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

शफाअत हुसैन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। इसको पाकिस्तान की साजिश बताया। कहा, पाकिस्तान ने हिंदू-मुस्लिम एकता को तोड़ने के लिए पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कराया है। सरकार पाक को सबक सिखाएगी। शफाअत हुसैन ने कसाई टोला में वक्फ संशोधन कानून को लेकर बुद्धिजीवियों के साथ वार्ता की। उनकी आशंकाओं को दूर कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।