शीतल पेय और प्योर वाटर प्लांट में उत्पादन शुरू
Prayagraj News - प्रयागराज में सरस्वती हाईटेक सिटी में वरुण बेवरेजेज लिमिटेड ने शीतल पेय, जूस-आधारित पेय और पैकेज्ड पेयजल का उत्पादन शुरू कर दिया है। हालांकि वितरण अभी शुरू नहीं हुआ है। कंपनी ने 1050 करोड़ का निवेश...
प्रयागराज। सरस्वती हाईटेक सिटी में शीतल पेय, जूस-आधारित पेय और पैकेज्ड पेयजल का उत्पादन शुरू हो गया है। भारत में पेप्सिको के लिए एक प्रमुख बोतल निर्माता वरुण बेवरेजेज लिमिटेड ने नैनी औद्योगिक क्षेत्र की नवनिर्मित इकाई में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया। हालांकि अभी इनका वितरण शुरू नहीं हुआ है। वरुण बेवरेजेज लिमिटेड ने प्रयागराज की इकाई में उत्पादन शुरू होने की जानकारी वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के चीफ रिस्क ऑफिसर एंड ग्रुप कंपनी सेक्रेटरी रवि बत्रा ने सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) को दी है। महाकुम्भ के पहले नवंबर तक इकाई को चालू करने की योजना थी। इकाई के निर्माण में थोड़ा विलंब होने के चलते अप्रैल में उत्पादन शुरू हो सका। प्रयागराज में 2022 में आयोजित इन्वेस्टमेंट समिट में वरुण बेवरेजेज लिमिटेड से कुछ दिन पहले सरस्वती हाईटेक सिटी में प्लांट लगाने को लेकर यूपीसीडा के साथ एमओयू हुआ था। समिट में कई कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ, जिसमें वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के साथ हुआ समझौता सबसे बड़ा था। हाईटेक सिटी के 26.5 एकड़ से अधिक भूमि पर प्लांट का निर्माण हुआ है। इसमें कंपनी ने 1050 करोड़ से अधिक का निवेश किया है। प्लांट में बनाए जाने वाले शीतल पेय पेप्सी, 7अप, मिरिंडा, माउंटेन ड्यू के साथ जूस-आधारित पेय टॉपिकाना और पैकेज्ड पेयजल एक्वाफिना उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों की मांग पूरी करेगा। यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार ने इकाई में उत्पादन चालू होने की पुष्टि की। क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार, इकाई में उत्पादन होने वाला शीतल पेय, जूस आधारित पेय और बोतलबंद पानी जल्द बाजार में आएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।